विज्ञापन

BJP विधायक के साले को भेजा खराब और कम माल, भिंड में करोड़ों की अनाज ठगी का मामला आया सामने

MP News in Hindi: भिंड में बीजेपी विधायक अंबरीश शर्मा के साले सुधांशु द्विवेदी के खिलाफ 97 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया था. अब सुधांशु द्विवेदी खुद 3.31 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं. यह घटना इंदौर की एक कंपनी विष्णु उद्योग प्राइवेट लिमिटेड के साथ हुई, जिसने सुधांशु द्विवेदी की कंपनी को अनाज की सप्लाई की थी.

BJP विधायक के साले को भेजा खराब और कम माल, भिंड में करोड़ों की अनाज ठगी का मामला आया सामने

Bhind Hindi News: भिंड में मुंबई के अनाज व्यापारी से 97 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले बीजेपी विधायक अंबरीश शर्मा के साले सुधांशु द्विवेदी खुद दोखाधडी का शिकार हो गए. इंदौर की अनाज खरीदने और बेचने वाली एक कंपनी ने 3.31 करोड़ रुपये की ठगी कर ली. मामला बीजेपी (BJP MLA) विधायक के साले से जुड़ा होने की वजह से भिंड पुलिस ने जल्द ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. मामले में अभी तीन आरोपी फरार हैं.

ये है मामला

दरअसल, लहार से बीजेपी विधायक अंबरीश शर्मा के साले सुधांशु द्विदेवी सूर्या ट्रेडिंग कंपनी और श्री गणेश ट्रेडिंग कंपनी का संचालन करते हैं. उन्होंने इंदौर की विष्णु उद्योग प्राइवेट लिमिटेड से 29 जुलाई 2023 से 29 जुलाई 2025 तक मक्का, गेहूं व सोयाबीन की सप्लाई का एग्रीमेंट किया था. एग्रीमेंट के अनुसार, कंपनी को 50 ट्रकों के माध्यम से नियमित रूप से खाद्यान्न सप्लाई करना था.

फरवरी 2024 में सप्लाई शुरू भी हुई, लेकिन ज्यादातर ट्रकों में तय वजन से 2-3 टन कम अनाज पाया गया. कुछ ट्रकों में भेजा गया माल इतना खराब था कि ग्राहकों ने उसे रिजेक्ट कर दिया.

घटिया माल भेजा

शिकायतकर्ता सुधांशु का आरोप है कि कंपनी डायरेक्टर अतुल सोनी ने जानबूझकर घटिया माल भेजा और भुगतान के बदले ली गई रकम को ई-कॉम शैल जैसी निजी कंपनियों में ट्रांसफर करवा लिया. पुलिस जांच में लगभग 3.31 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का प्रमाण दस्तावेजों, बैंक स्टेटमेंट व टैक्स इनवॉइस से मिला.

सुधांशु ने 8 महीने पहले इसकी शिकायत पुलिस से की थी. इसके बाद पुलिस ने इंदौर के रहने बाले विष्णु उद्योग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अतुल सोनी, योगेश लोढा, मोहित तटवडे, अभिषेक स्वर्णकार, प्रभात सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज लिया.

तीन आरोपियों की तलाश

लहार पुलिस ने मामले में बुधवार को आरोपी अतुल सोनी और मोहित तटवड़े को इंदौर से गिरफ्तार किया. दोनों को इंदौर से लाकर लहार न्यायालय में पेश कर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जबकि तीन आरोपियों की तलाश जारी है.

लहार थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा का कहना है कि प्राप्त आवेदन की जांच कराई, जिसमें मामला गंभीर निकला. दस्तावेज, डेबिट नोट्स और अन्य प्रमाणों के आधार पर प्रथम दृष्टया पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य तीन आरोपियों की तलाश और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

बीजेपी विधायक के साले खुद कर चुके है मुंबई में करोडों की ठगी 

इंदौर के रहने बाले व्यापारी गुरुजीत सिंह चावड़ा ने मुंबई के बांद्रा पुलिस ठाणे में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी मुलाकात सुधांशु द्विवेदी से मुंबई के बांद्रा के एक 5 सितारा होटल में आयुष सूद नाम के एक शख्स के जरिए हुई थी. सुधांशु ने खुद को अनाज का व्यापारी के तौर पर पेश किया था. एक व्यापारी जो किसानों से सीधे अनाज खरीदता है और उन्हें विभिन्न व्यापारियों को सप्लाई करने का दावा किया, कि इस निवेश में बहुत ज्यादा मुनाफा है.

चाबड़ा ने कहा कि उन्होंने द्विवेदी के प्रस्ताव से बहकावे में आकर निवेश करने का फैसला किया. पिछले साल मार्च में चाबड़ा ने द्विवेदी के बैंक खाते में अग्रिम राशि के रूप में 5 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए और एक ऑर्डर दिया. चाबड़ा ने पुलिस को बताया कि द्विवेदी के कहने पर उन्होंने अपनी कंपनी के खाते में 340 करोड़ रुपये और गणेश एंटरप्राइजेज में 91.19 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए, जो कुल 452 करोड़ रुपये की राशि थी.

ये भी पढ़ें- कलेक्टर ने गायों से जुड़ा पारित किया ये आदेश, गुस्साए ग्रामीणों ने बताया अजीबो-गरीब

चाबड़ा ने आरोप लगाया कि द्विवेदी ने उन्हें 355 करोड़ रुपये का अनाज सप्लाई किया था. जब कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला तो चाबड़ा द्विवेदी के प्रभादेवी स्थित फ्लैट पर गए, जहां कुछ हथियारबंद गुंडों ने उन्हें बंधक बना लिया. सुधांशु द्विवेदी का नाम लेकर धमकी दी कि अगर उन्होंने दोबारा यह मुद्दा उठाया तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा.

शिकायत के आधार पर मुंबई के बंदर थाने के इंस्पेक्टर दया नायक और सचिन पुराणिक के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम ने द्विवेदी और रवि को भोपाल से गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया था.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close