Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश पुलिस के प्रशिक्षण में अब ध्यान और दौड़ के साथ गीता का पाठ भी जोड़ा गया है. लिहाजा, अब पुलिस प्रशिक्षण भी सियासी बहस का नया मुद्दा बन गया है. कांग्रेस ने इसे पुलिस का भगवाकरण बताया है, जबकि बीजेपी कह रही है कि गीता कोई धर्म नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति का प्रतीक है.
दरअसल, मध्य प्रदेश पुलिस ट्रेनिंग स्कूलों में अब हर रात जवान ध्यान करने से पहले गीता के श्लोक सुनते हैं. एडीजी ट्रेनिंग राजाबाबू सिंह के आदेश के बाद भर्ती आरक्षकों को श्रीमद्भगवद्गीता का एक अध्याय पढ़ाया जा रहा है. इससे पहले रामचरितमानस के दोहे पुलिस ट्रेनिंग में शामिल किए जा चुके हैं.
पुलिस अधिकारी ने ये बताई वजह
वहीं, इस पूरे मामले पर एडीजी ट्रेनिंग राजाबाबू सिंह का कहना है कि हमारे पास सिर्फ 9 महीने का समय होता है, जिसमें गांव के बच्चे, सब-अर्बन युवाओं को प्रोफेशनल पुलिसमैन बनाना होता है. ऐसे में कानून, साइबर सिक्योरिटी, वेपन ट्रेनिंग के साथ सॉफ्ट स्किल भी जरूरी है. लिहाजा, हमने सोचा कि भागवत गीता से अच्छा कोई पाठ्यक्रम नहीं है. गांधीजी भी गीता को साथ रखते थे. हमारे जवान रोज शाम को गीता का एक अध्याय पढ़ते हैं, ध्यान करते हैं, इससे स्ट्रेस रिलीज होता है. इसके शानदार रिज़ल्ट सामने आ रहे हैं.
कांग्रेस ने पुलिस का भगवाकरण करने का लगाया आरोप
हालांकि, इस मामले पर विपक्ष ने इसे धर्म और राज्य संस्थाओं के बीच की रेखा धुंधली करने वाला कदम बताया है. कांग्रेस का आरोप है कि पुलिस का भगवाकरण किया जा रहा है. इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पुलिस में सभी धर्मों के लोग होते हैं. क्या यह अधिकारियों को नहीं पता कि अगर गीता पढ़ाना है तो कुरान, बाइबल और गुरु ग्रंथ साहिब भी पढ़ाया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने इसे मोहन भागवत के एजेंडे को आगे बढ़ाने की कोशिश करार दिया.
भाजपा ने कांग्रेस को दिया करारा बताया
वहीं, भाजपा ने कांग्रेस पर करारा पलटवार किया है. बीजेपी का कहना है कि गीता किसी एक धर्म की नहीं, बल्कि जीवन जीने का सार है. मंत्री मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि गीता जीवन जीने का सार है. पुलिस में भर्ती युवा जब गीता का ज्ञान लेंगे, तो नई ऊर्जा के साथ प्रदेश की सेवा करेंगे. देश की संस्कृति और सनातन दर्शन का पाठ पढ़ाया जाएगा, तो कांग्रेस के पेट में दर्द होगा ही. उन्होंने सीधा सोनिया गांधी पर हमला करते हुए कहा कि इटली के संस्कारों में पली-बढ़ी कांग्रेस गीता के सार क्या जाने.
यह भी पढ़ें- BJP-कांग्रेस की ये 2 महिला MLA चर्चा में क्यों? एक दे रही हजारों का इनाम, दूसरी पीट रही माथा
पुलिस ट्रेनिंग में ध्यान और धर्म के मेल के बाद रामचरितमानस से लेकर भगवद्गीता तक का पाठ कराने से राजनीति गरमा गई है. जहां एक तरफ गीता को जीवन का विज्ञान कहा जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ इसे संविधान के खिलाफ कदम बताया जा रहा है. फिलहाल, मध्यप्रदेश पुलिस के जवान गीता पढ़ते हुए ध्यान में मग्न हैं, लेकिन बाहर राजनीति में मंथन जारी है.
यह भी पढ़ें- Chhattisgarh News: डीजल चोरी के आरोप में मशीन ऑपरेटर को बांधकर पीटा, चार आरोपी गिरफ्तार