विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2023

शहडोल : बुढ़ार के घर में बन रही थीं नकली बीड़ियां, पुलिस की छापामार कार्रवाई में एक गिरफ्तार

शहडोल जिले के बुढ़ार में पुलिस ने एक घर में छापामार कार्रवाई कर नकली बीड़ी बनाने वाले एक ठिकाने पर दबिश दी और बड़े पैमाने पर नकली बीड़ी, रैपर और अन्य सामग्री जब्त की है.

शहडोल : बुढ़ार के घर में बन रही थीं नकली बीड़ियां, पुलिस की छापामार कार्रवाई में एक गिरफ्तार
पुलिस ने भारी मात्रा में जब्त की नकली बीड़ी

शहडोल : मध्य प्रदेश पुलिस ने नकली बीड़ी बनाने वाले एक ठिकाने पर छापेमारी की है. छापेमारी में पुलिस ने बड़े पैमाने पर नकली बीड़ी रैपर और अन्य सामग्री जब्त की. जानकारी के अनुसार आरोपी 'मनोहर', 'बंगला शेर' और 'दार्जलिंग' के नाम से नकली बीड़ी बना रहे थे. इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अभी भी फरार हैं. मामला शहडोल जिले का है जहां पुलिस ने सामग्री जब्त कर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

शहडोल जिले के बुढ़ार में पुलिस ने एक घर में छापामार कार्रवाई कर नकली बीड़ी बनाने वाले एक ठिकाने पर दबिश दी और बड़े पैमाने पर नकली बीड़ी, रैपर और अन्य सामग्री जब्त की है. इस मामले में एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. शहडोल जिले के बुढ़ार थाना अन्तर्गत पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के भुतही टोला के एक मकान में नकली बीड़ी बनाने और अवैध रूप से बेचने का गोरखधंधा चल रहा है. मामले में पुलिस ने एक टीम बनाकर बताए गए ठिकाने पर दबिश देकर छापामार कार्रवाई की, जहां से बड़ी मात्रा में नकली बीड़ी, बीड़ी बनाने का सामान, रैपर सहित कई अन्य सामग्री जब्त की गई.

यह भी पढ़ें : इंदौर : गैंगरेप की शिकायत निकली झूठी, पैसे ऐंठने के लिए रची थी साजिश

दो लोग अभी भी फरार
मौके पर से एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस सारी सामग्री नकली बीड़ी पैकेट, रैपर और बीड़ी बनाने की अन्य सामग्री जब्त कर थाने ले आई. हिरासत में लिए गए युवक ने दो अन्य लोगों का नाम भी बताया कि वे उसके लिए काम करते हैं. मामले में बुढ़ार थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि एक युवक को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट सहित 420, 486 का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि बंगला शेर, मनोहर और दार्जिलिंग कंपनी के नाम के बीड़ी ब्रांड जब्त किए गए हैं. वहीं अन्य दो लोग फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : सूरजपुर में दिव्यांग शिक्षक ने पेश की मिसाल, बच्चों के जीवन में शिक्षा की जला रहे अलख

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close