विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 28, 2023

MP News : यूट्यूब का शौकीन तोता पिंजरे से 'फुर्र', घरवालों ने दिया विज्ञापन, ढूंढकर लाने पर मिलेगा इनाम

मीनू नामक तोता 6 साल से रितेश के घर एक पिंजरे में रहता था. उसे जब नहलाना होता था तब खुले में भी निकालते थे, लेकिन वह कभी भी नहीं उड़ा, घर मे ही घूम कर वापस पिंजरे ने आ जाता था, इस बार पता नही कैसे पिंजरा खोल कर 23 तारीख को वह उड़ गया.

MP News : यूट्यूब का शौकीन तोता पिंजरे से 'फुर्र', घरवालों ने दिया विज्ञापन, ढूंढकर लाने पर मिलेगा इनाम
जबलपुर:

Madhya Pradesh News : "एमपी अजब है सबसे गजब है"... इन पंक्तियों को आपने मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग (MP Tourism Department) के विज्ञापनों में खूब सुना होगा. पर्यटन के इतर भी मध्य प्रदेश में कई ऐसी घटनाएं होती रहती हैं जो उसे अजब-गजब बनाती है. कुछ दिनों पहले ही विदिशा जिले के गौ-सेवक ने गाय के गुम हो जाने पर पूरे शहर में पोस्टर लगवाए थे और ऑटो से अनाउंसमेंट करवाया था. उसने गाय को ढूंढकर लाने पर 11 हजार रुपये और चोर को ढूंढकर लाने पर 21 हजार रुपये का ईनाम भी रखा था. अब मध्य प्रदेश के ही जबलपुर (Jabalpur) से तोते (Parrot) से जुड़ी खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि एक तोता जोकि यूट्यूब (YouTube Lover) प्रेमी है, वह अपने पिंजरे से उड़ गया है. तोता नहीं मिलने से घर वाले परेशान हैं. उन्होंने बाकायदा विज्ञापन देकर तोते को ढूंढकर लाने की अपील की है.

गुम तोते का विज्ञापन

गुम तोते का विज्ञापन

पहले जानिए किसने दिया है विज्ञापन?

जबलपुर के बड़े व्यवसायी रितेश शर्मा ने समाचार पत्रों में विज्ञापन दिया है. उन्होंने अपने पालतू तोते के उड़ जाने से दुखी होकर विज्ञापन दिया है. विज्ञापन में लिखा है. मीनू नाम का तोता 23 नवंबर 2023 को दोपहर 3 बजे के लगभग सनफ्लावर 36 सुख सागर वैली से उड़ गया है. जिसे भी यह तोता दिखे या मिले कृपया संपर्क करें. इसके साथ उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी दिया है.

यूट्यूब का आनंद लेता मीनू

यूट्यूब का आनंद लेता 'मीनू'

यूट्यूब प्रेमी था 'मीनू'

रितेश शर्मा ने बताया कि उनका मीनू (तोता) मोबाइल खुद चला के यूट्यूब देखने का शौकीन था. उन्होंने कहा कि यह तोता हमारे घर की जान था. हमने इसे बच्ची जैसा प्यार दिया है. ना जाने क्यों वे रुठ कर चला गया. उसके बिना हमारा मन नहीं लग रहा है.

रितेश का बेटा माधव शर्मा जो नेशनल शूटिंग प्लेयर (National Shooting Player) है, वो भी दुखी है. मीनू के जाने से उसे चिंता है कि कहीं किसी जानवर की नजर उस पर न पड़ जाए और उसकी जान चली जाए.
ऐसे पिंजरे से फुर्र हुआ मीनू

ऐसे पिंजरे से फुर्र हुआ 'मीनू'

कैसे फुर्र हुआ मीनू

मीनू नामक तोता 6 साल से रितेश के घर एक पिंजरे में रहता था. उसे जब नहलाना होता था तब खुले में भी निकालते थे, लेकिन वह कभी भी नहीं उड़ा, घर मे ही घूम कर वापस पिंजरे ने आ जाता था, इस बार पता नही कैसे पिंजरा खोल कर 23 तारीख को वह उड़ गया.

रितेश का कहना है कि 6 सालों से घर पर रहने से उसे भारी ठंड सहने की आदत नहीं है, अब ठंड पड़ रही है पता नहीं कैसे जिंदा रह पाएगा मीनू.

CCTV में कैद हुआ उड़ने का वीडियो

मीनू के उड़ने का वीडियो CCTV में कैद हो गया है. उसके उड़ने के बाद से ही घरवाले उसे खोज रहे हैं लेकिन मीनू खुले आसमान में कहीं नहीं दिख रहा.

यह भी पढ़ें : MP News : गौसेवक का ऐलान- गाय ढूंढकर लाओ ₹11 हजार पाओ, चोर पकड़वाओ ₹21 हजार का ईनाम ले जाओ
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
भाई ने अश्लील फिल्म देखकर.... छोटी बहन का किया बलात्कार फिर माँ के सामने....
MP News : यूट्यूब का शौकीन तोता पिंजरे से 'फुर्र', घरवालों ने दिया विज्ञापन, ढूंढकर लाने पर मिलेगा इनाम
Jabalpur Regional Industry Conclave CM Mohan Yadav inaugurated investors from these countries gathered
Next Article
Jabalpur Industry Conclave: CM मोहन यादव ने किया रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का उद्घाटन, इन देशों के निवेशक जुटे
Close
;