MP News: मध्य प्रदेश में 148 किलोमीटर लंबे मार्ग पर कई वाहनों को टक्कर मारने वाले ट्रक के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा की एसयूवी को भोपाल में टक्कर मारने के बाद भागने की कोशिश में हुई थी. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
यह घटना गुरुवार रात को हुई और पुलिस ने कई थानों के कर्मियों के साथ कई किलोमीटर तक नाटकीय ढंग से पीछा करने के बाद आखिरकार आरोपी को पकड़ लिया. इस दौरान आरोपी ने पुलिस बैरिकेड तोड़ दिए, कई वाहनों को नुकसान पहुंचाया और कुछ पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया.
राजगढ़ जिले के बियोरा देहात थाने के प्रभारी गोविंद मीना ने बताया कि गिरफ्तार चालक की पहचान अजय मालवीय के रूप में हुई है.
उन्होंने कहा, "मालवीय द्वारा चलाए जा रहे ट्रक ने गुरुवार रात करीब 9.30 बजे भोपाल के लालघाटी इलाके में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा की एसयूवी को टक्कर मार दी. इसके बाद वह मौके से भाग गया और नरसिंहगढ़ की ओर चला गया."
भागने की कोशिश में बैरिकेड तोड़ता रहा ड्राइवर
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब चालक कोलकाता में प्याज उतारकर मध्य प्रदेश के शुजालपुर लौट रहा था. लालघाटी की घटना के बाद शर्मा के सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना दी, जिन्होंने पहले भोपाल के गांधी नगर में बैरिकेड लगाकर वाहन को रोकने की कोशिश की. हालांकि, ट्रक चालक बैरिकेड तोड़कर भाग गया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने ट्रक का पीछा किया, लेकिन उसने गांधी नगर में उनमें से दो को कुचलने की कोशिश की. कुरावर थाने के कर्मचारियों ने भी ट्रक का पीछा किया, जो कचनारिया टोल प्लाजा पर रुका. लेकिन चालक ने पुलिसकर्मियों को टक्कर मारने की कोशिश की, जिसमें एक कांस्टेबल संतोष वर्मा घायल हो गया.
अधिकारी ने बताया कि मीना के अनुसार, इसके बाद आरोपी ब्यावरा-देवास रोड पर पहुंच गया. राजगढ़ जिले के पचोर के पास उदनखेड़ी टोल प्लाजा पर उसे आखिरकार पकड़ लिया गया, जब उसने ट्रक रोककर भागने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि पीछा करने के दौरान चालक ने निजी वाहनों के अलावा छह पुलिस थानों के आठ पुलिस वाहनों को भी टक्कर मार दी और क्षतिग्रस्त कर दिया. उन्होंने बताया कि आरोपी उस समय काफी नशे में था.
पांच एफआईआर दर्ज
मीणा ने बताया कि मालवीय के खिलाफ विभिन्न थानों में कुल पांच प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. दो प्राथमिकी भोपाल के गांधी नगर और कोह-ए-फिजा पुलिस थानों में और एक राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ पुलिस थाने में दर्ज की गई है, जबकि दो अन्य प्राथमिकी ब्यावरा देहात पुलिस थाने में चालक के खिलाफ दर्ज की गई हैं.
इसे भी पढ़ें- महाकाल की नगरी में शादी वाला फ्रॉड, आधी रात को भाग रही थी दुल्हन, दुल्हे के साथ हुआ बड़ा धोखा!