विज्ञापन

महाकाल की नगरी में शादी वाला फ्रॉड, आधी रात को भाग रही थी दुल्हन, दुल्हे के साथ हुआ बड़ा धोखा!

Ujjain Marriage Scandal: उज्जैन में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने शादी के बाद दूल्हे के परिवार को धोखा दिया और भागने की कोशिश की. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

महाकाल की नगरी में शादी वाला फ्रॉड, आधी रात को भाग रही थी दुल्हन, दुल्हे के साथ हुआ बड़ा धोखा!
शादी में धोखाधड़ी, दुल्हन गिरफ्तार

Marriage fraud in Ujjain: मध्य प्रदेश के उज्जैन में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक परिवार ने दुल्हन को पकड़कर चिमनगंज थाने के हवाले किया है. युवती उस समय गिरफ्त में आई जब वह एक युवक से शादी करने के बाद रात में भागने की तैयारी कर रही थी. 

दरअसल, आगर रोड स्थित गायत्रीनगर निवासी 32 वर्षीय युवक के लिए परिजन दुल्हन तलाश कर रहे थे. इस दौरान शाजापुर निवासी पुष्पा सोनी मिली. उसने और बेबी पाटिल निवासी महाराष्ट्र ने करीब डेढ़ माह पहले जलगांव की सोनाली पाटिल की तस्वीर शादी के लिए बताई. शादी कराने के नाम पर पुष्पा और बेबीबाई ने युवक के परिजनों से 3.5 लाख रुपए लिए ओर 28 जनवरी को चिंतामण गणेश मंदिर में सोनाली से युवक की शादी करवा दी.शादी के दो दिन बाद 30 जनवरी की रात सोनाली घर से भागने की तैयारी में थी. इस दौरान दूल्हे के परिजन जाग गए. 

सिर्फ दो दिन के लिए बनी दुल्हन

परिजनों ने चिमनगंज थाने को पुलिस को सूचना दी तो पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई. यहां दुल्हन सोनाली ने पुलिस को कबूला कि वह केवल एक-दो दिन के लिए ही शादी करने आई थी. इसके बाद उसे भागना था. वहीं पीड़ित परिवार ने बताया कि पुष्पा और बेबी ने एक महिला और एक युवती को दुल्हन सोनाली की मां एवं बहन बताकर मिलाया. सोनाली की तरफ से पुष्पा सहित कुल पांच लोग शादी में शामिल हुए.29 और 30 जनवरी को सोनाली की गतिविधियां संदिग्ध लगने लगी. इस बयान के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर सोनाली को गिरफ्त में लेकर उसे वन स्टाप सेंटर भेज दिया.

गैंग के कारनामों की पड़ताल

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि चिमनगंज क्षेत्र में अखिलेश पाटीदार के द्वारा एक शाजापुर की पुष्पा सोनी के माध्यम से शादी की बातचीत की गई तो उन्होंने जलगांव की सलोनी से शादी कराई. शादी के बाद महिला इसी प्रयास में थी, लेकिन परिवार ने शंका होने पर पुलिस को सूचना दे दी. इसके बाद महिला को गिरफ्तार किया. पुष्पा सोनी ने मीडिएटर का काम कर 3.50 लाख रुपए शादी कराने के नाम पर लिए थे. गैंग ने कितने लोगो के साथ इस तरह से धोखाधड़ी की है इसकी जानकारी ली जा रही है. 

इसे भी पढ़ें- Budget 2025: पीएम मोदी ने की बजट की तारीफ, कहा- ‘लोगों की जेब में ज्यादा पैसा डालने का प्रयास'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close