![जबलपुर, कटनी, रीवा से लेकर प्रयागराज तक तगड़ा जाम, जानें पुलिस क्यों कह रही 'मत आइए' जबलपुर, कटनी, रीवा से लेकर प्रयागराज तक तगड़ा जाम, जानें पुलिस क्यों कह रही 'मत आइए'](https://c.ndtvimg.com/2025-02/3lggfoj8_jabalpur-katni-rewa-prayagraj-roadjam_625x300_09_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Jabalpur Katni Rewa Prayagraj Road Jam : इस वक्त जबलपुर, कटनी और रीवा होते हुए प्रयागराज तक जाने वाले इकलौते सड़क मार्ग पर भारी जाम है.वाहनों की लंबी-लंबी कतारें दूर तक दिख रही हैं. रविवार को भी जबलपुर, कटनी, सतना और रीवा में भयंकर जाम देखा जा रहा है. कटनी में हालात यहां तक आ गए कि पुलिस को कहना पड़ रहा है कि वापस चले जाइए, इलाहाबाद की सड़क भर चुकी हैं. घर लौट जाइए. पुलिस के जवान प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले यात्रियों से हाथ जोड़कर इस बात का आग्रह कर रहे हैं.
रीवा में जानें कैसी है जाम की स्थिति
रीवा- प्रयागराज मार्ग कहा जाए, या फिर दक्षिण भारत को, प्रयागराज से जोड़ने वाला मार्ग कहा जाए. मर्जी आपकी. लेकिन इस सड़क पर चलने वाले लोग इन दिनों बेहद परेशान है. बस परेशानी व्यक्त नहीं कर पा रहे हैं. तमाम इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं. बावजूद ट्रैफिक पर कंट्रोल नहीं हो पा रहा, क्योंकि हजारों नहीं लाखों की तादाद में वाहन एका-एक सड़क पर उतर आए हैं. अब जब महाकुंभ के चंद दिन ही बचे हैं. उसको लेकर हर आदमी एक बार संगम में पहुंचकर डुबकी लगाना चाहता है.
टोल की आड़ में कर रहे कमाई
वहीं, टोल बैरियर वाले अनाप-शनाप कमाई कर रहे हैं. तीर्थ यात्रियों को परेशान करने में जुटे हैं, जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज के चारों तरफ के टोल बैरियर को फ्री कर दिया है. लेकिन मध्य प्रदेश में ऐसा कुछ नहीं किया गया, इसको लेकर भी यात्री बेहद परेशान हैं, और यह कहते नजर आते हैं कि टोल बैरियर पर भी सरकार ध्यान दें.
सतना में बगहा बाईपास में लगा भीषण जाम, एंट्री बंद
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2025-02/itlb0e1_mp-news-_625x300_09_February_25.jpeg)
प्रयागराज महाकुंभ के कारण मझगवां के मानिकपुर रोड से सिर्फ मेला में जा रहे वाहनों को छूट दी गई. ट्रकों को रोका गया. रविवार को सतना बगहा बाईपास में भीषण जाम देखने को मिला है. चित्रकूट की ओर जाने वाले ट्रकों की एंट्री बंद कर दी गई है.
कटनी में पुलिस लोगों से घर लौटने की कर रही अपील
हाथ जोड़कर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं से अपील करती नजर आई पुलिस
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) February 9, 2025
मध्य प्रदेश के कटनी जिले की पुलिस ने प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं से हाथ जोड़कर अपील की कि इलाहाबाद की सड़कें भर चुकी हैं, कृपया वापस लौटें. पुलिस ने कहा कि शहर में भारी भीड़ के कारण यात्रा में परेशानी हो… pic.twitter.com/zNkOM2Q2bP
मध्य प्रदेश का कटनी जिला जो इलाहाबाद से 300 किलोमीटर दूर है. यहां की पुलिस हाथ जोड़कर लोगों से बोल रही है कि वापस चले जाइए, इलाहाबाद की सड़क भर चुकी हैं. हम लोग प्रयागराज के पुलिस अधिकारियों के संपर्क में हैं. काफी भीड़ है. सड़के जाम हो चुकी हैं. कटनी पुलिस लोगों को घर वापस लौट जाने को कह रही है.
क्या दक्षिण भारत से आने वाले तीर्थ यात्रियों की वजह से बढ़ रहा जाम
दक्षिण भारत से आने वाला आदमी, फिर चाहे वह केरल का हो, तेलंगाना का हो, या फिर महाराष्ट्र का हो, उसे प्रयागराज जाना है, तो रीवा-इलाहाबाद मार्ग पर आना ही पड़ेगा . यह मार्ग हैदराबाद, नागपुर, सिवनी, जबलपुर, कटनी, मैहर, रीवा होकर चाकघाट पहुंचकर प्रयागराज के लिए जाता है. आने-जाने वाले लोग बेहद उत्साहित हैं. लेकिन परेशान भी हैं, क्योंकि सड़कों पर केवल गाड़ियों का काफिला ही नजर आता है. हर आदमी पहले पहुंचना चाहता है, जिसको लेकर जगह-जगह जाम की स्थिति भी निर्मित हो रही है. गाड़ियों को रोक कर ट्रैफिक को कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है. ऐसे महाकुंभ के कुछ दिन अब शेष रह गए हैं, ऐसे में दक्षिण भारत से भी आने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी है, जिसकी वजह से सड़कों पर दबाव और बढ़ गया है. हालांकि, प्रशासन को जाम को लेकर पूर्व से ऐसा कोई अनुमान नहीं था, जिसके चलते प्रयागराज को जोड़ने वाले सीमावर्ती राज्यों के जिलों में कोई खास तैयारी नहीं की गई.
ये भी पढ़ें- खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव में CRPF ने खोला गुरुकुल, नक्सलवाद के खात्मे के साथ शिक्षा की अलख जगा रहे जवान
ये भी पढ़ें- Naxalites Encounter: चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ में बड़ा एनकाउंटर, मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद