![MP में गरजा बुलडोजर! भोपाल में 384 मकान और 110 दुकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू, 700 से ज्यादा पुलिस बल तैनात MP में गरजा बुलडोजर! भोपाल में 384 मकान और 110 दुकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू, 700 से ज्यादा पुलिस बल तैनात](https://c.ndtvimg.com/2025-02/30o5v1t8_dhh_625x300_09_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Bulldozer Action Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रशासन का बुलडोजर एक्शन चल रहा है. यहां के 40 साल पुराने मार्केट में बने 384 मकान और 110 दुकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है. इसके बाद राजधानी में हड़कंप मच गया है. इस कार्रवाी के लिए 4 एसडीएम , 4 तहसीलदार समेत बड़ी संख्या में प्रशासनिक अमला मौजूद.
इसलिए हटाया जा रहा है
दरअसल भोपाल के सुभाष नगर आरओबी की थर्ड लेन के निर्माण और चौथी रेल लाइन बिछाने के लिए मोती नगर बस्ती को हटाने की कार्रवाई की जा रही है. यहां प्रशासन ने 384 मकान और 110 दुकानों को हटाने की कार्रवाई शुरु की है.
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2025-02/965amfeo_nff_625x300_09_February_25.jpg)
यह बस्ती रेलवे की अवैध जमीन पर बनी है. इन्हें सामान हटाने का अल्टीमेटम भी दिया गया था. अब आज रविवार भारी पुलिस बल के साथ पूरा प्रशासनिक अमला बुलडोजर लेकर पहुंच गया और ये कार्रवाई शुरू कर दी.
थ्री लेयर बैरिकेडिंग
मोतीनगर इलाके से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. करीब डेढ़ किलोमीटर पहले ही पुलिस ने थ्री लेयर बैरिकेडिंग कर लोगों को रोक दिया है. किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है. यहां तक की एक शादी के जोड़े को और उनके परिजनों को पुलिस ने अपनी सुरक्षा में अंदर तक छोड़ा. गोविंदपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि 700 से 750 पुलिस बल सुरक्षा के लिहाज से तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें Naxalites Encounter: बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 12 से ज्यादा नक्सली ढेर