MP News Today: गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभक्ति के रंग में रंगा एमपी; सीएम यादव ने पद्मश्री विभूतियों को दी बधाई; पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग

MP Today Latest News: मध्य प्रदेश में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कई जिलों में खास कार्यक्रम देखने को मिले. यहां पद्मश्री से सम्मानित विभूतियों को सीएम मोहन यादव ने बधाई दी. इसके अलावा, जबलपुर में एक फटाखा फैक्ट्री भीषण आग लग गई. इसमें दर्जन भर दो पहिया वाहन जलकर खाक हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
MP Latest News: मध्य प्रदेश की आज की बड़ी खबरें

Madhya Pradesh Today News: मध्य प्रदेश में 26 जनवरी 2025 को, गणतंत्र दिवस (Republic Day 2025) के अवसर पर कई जिलों में खास कार्यक्रम का आयोजन देखने को मिला. इसके अलावा, शाम होते ही जबलपुर (Jabalpur) से एक भीषण आगलगी की घटना भी सामने आ गई. सीएम डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने प्रदेश के पांच पद्मश्री से सम्मानित विभूतियों को बधाई दी. राजधानी भोपाल (Bhopal) में लोकरंग महोत्सव का आयोजन शुरू हो गया, जिसमें चार दिनों तक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाबा महाकाल (Baba Mahakal) को तिरंगे की माला अर्पित किया गया. उधर, गणतंत्र दिवस के अवसर पर भोपाल में राज्यपाल ने तिरंगा लहराया, तो इंदौर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने तिरंगा लहराया. आज के दिन के खास मौके पर सेंट्रल जेल से 16 कैदी आजाद किए गए. चलिए अब आपको बड़ी खबरों के बारे में विस्तार से बताते हैं. 

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें:- 

भोपाल में राज्यपाल ने और सीएम ने इंदौर में लहराया तिरंगा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में नेहरू स्टेडियम में ध्वजारोहण किया. वहीं, राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण करते हुए प्रदेशवासियों को 76 वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी. इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में परेड के साथ विभिन्न विभागों द्वारा शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों पर आधारित झांकियां निकाली गई. 

Advertisement

पद्मश्री से सम्मानित विभूतियों को सीएम मोहन यादव ने दी बधाई

एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस साल पद्मश्री से सम्मानित होने वाले मध्य प्रदेश की 5 विभूतियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि भेरूसिंह चौहान (कला), बीके जैन (चिकित्सा), हरचंदन सिंह भट्टी (कला), जगदीश जोशिला (साहित्य एवं शिक्षा) और सैली होल्कर (व्यापार एवं उद्योग) ने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर प्रदेश के नाम को गौरवान्वित किया.

Advertisement

गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाबा महाकाल का खास श्रृंगार, अर्पित की गई तिरंगे की माला

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उज्जैन में सबसे पहले सुबर चार बजे बाबा महाकाल मंदिर से इस पर्व की शरूआत की गई. पर्व की शुरुआत बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर से हुई. मंदिर के कपाट खुलने के बाद बाबा को गर्म जल से स्नान कराया गया. इसके बाद पुजारियों ने दूध, दही, घी,  शहद फलों के रस से बने पंचामृत से बाबा महाकाल का अभिषेक पूजन किया. इसके बाद शिवलिंग पर तिरंगे के रंग में रंगे खास फूलों की माला अर्पित की गई.

Advertisement

एमपी में 17 राज्यों के जनजातीय लोक नृत्य और 300 वाद्य यंत्र, भोपाल के 40वें लोकरंग में ये सब कुछ है खास

प्रदेश की राजधानी भोपाल चार दिनों तक लोकरंग के रंगों से सराबोर रहेगी. आम लोगों और कलाकारों में लोकरंग को लेकर एक अलग ही उत्सव दिख रहा है. बात दें,  40वें लोकोत्सव 'लोकरंग' का आयोजन 26 से 30 जनवरी तक रवींद्र भवन परिसर, में किया जा रहा है. राज्यपाल  मंगुभाई पटेल लोकरंग महोत्सव का शुभारंभ करेंगे.  सीएम डॉ. मोहन यादव भी उपस्थिति रहेंगे. संचालक संस्कृति एन.पी नामदेव ने बताया कि समारोह के पहले दिन 26 जनवरी, 2025 को शुभारंभ अवसर पर वीरांगना रानी दुर्गावती नृत्य-नाट्य की प्रस्तुति दी जाएगी.समारोह में पारंपारिक नृत्य, गायन-वादन, शिल्प और व्यंजन मेला भी लगेगा.

Republic Day के मौके पर सेंट्रल जेल से आजाद किए गए 16 कैदी

रीवा सेंट्रल जेल में रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर 16 कैदियों को रिहा कर दिया गया. यह सभी कैदी हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे. सभी ने अपनी सजा के 20 साल पूरे कर लिए थे. जिसमें 14 साल सूखे के और 6 साल माफी के शामिल है. इन्हें अच्छे चाल चलन के चलते आज जेल से रिहा कर दिया गया. 

एक पिता ने अपने बेटे का नाम रखा 26 जनवरी 

दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके नाम खास और अनोखे होते हैं. ऐसा ही एक नाम मध्य प्रदेश के मंदसौर में रहने वाले व्यक्ति का है. दरअसल, मंदसौर में जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) के एक कर्मचारी का नाम '26 जनवरी टेलर' है. अनोखे नाम वाले इस शख्स का जन्म 26 जनवरी, 1966 को हुआ है. दरअसल, जब उनका जन्म हुआ था उस समय पूरा देश गणतंत्र दिवस मन रहा था, फिर क्या था देशभक्त शिक्षक पिता ने अपने बेटे का नाम ही '26 जनवरी' रख दिया.

'पंडित जवाहरलाल नेहरू के संविधान को जलाया गया...' दिग्विजय सिंह ने दिया बड़ा बयान

इंदौर में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मंच से एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू का जो संविधान था उसे जला दिया गया. अब हमें केवल भारतीय संविधान को बचाना है. दिग्विजय सिंह ने अपने भाषण में भारतीय संविधान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह संविधान सभी वर्गों के अधिकारों को सुनिश्चित करता है. उन्होंने मंच से एक पर्चा भी वितरित किया, जिसमें अनुसूचित जाति, महिलाओं, किसानों, पिछड़े वर्ग और आदिवासियों के अधिकारों से संबंधित जानकारी दी गई थी. 

महू रैली को लेकर क्या है कांग्रेस का तगड़ा प्लान, निशाने पर आए दो दिग्गज नेता

कांग्रेस सोमवार को मध्य प्रदेश के महू शहर में एक रैली करेगी, जो बीआर अंबेडकर की जन्मस्थली है. इसका उद्देश्य सामाजिक न्याय की कहानी को बढ़ावा देना और संविधान के मुख्य निर्माता के कथित अपमान को लेकर भाजपा को घेरना है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल सहित अन्य वरिष्ठ नेता 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली में भाग लेने वाले हैं. पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे राहुल गांधी पिछले सप्ताह कर्नाटक के बेलगावी में 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली में भाग नहीं ले पाए थे और साथ ही दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार भी नहीं कर पाए थे. इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी में अपने संबोधन के बाद वह अपनी दूसरी ऐसी रैली को संबोधित करेंगे. 

देवास में पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले मासूम पर अचानक बरस पड़ी शिक्षिका

देवास जिले के खातेगांव में स्टाइलिस्ट स्कूल से पांचवीं क्लास के एक मासूम बच्चे के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. पीड़ित दक्ष गुर्जर का कहना है कि स्कूल की शिक्षिका ने बालक की मस्ती करने की शिकायत को लेकर बच्चों को बुरी तरीके से मारा. मासूम बालक के पिता आनंद गुर्जर का कहना है कि मेरा बच्चा स्टाइलिश स्कूल में पढ़ने जाता है, जहां मामूली सी बात के चलते शिक्षिका ने मेरे बच्चे के साथ मारपीट की है.

ये भी पढ़ें :- CM Yogi on Mahakumbh 2025: महाकुंभ पर सीएम योगी ने की खुलकर बात, कहा-महाकुंभ में जाति-पंथ का भेद नहीं

जबलपुर पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 12 दर्जन से ज्यादा टू वीलर जलकर राख

जबलपुर में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. घटना में 10 से ज्यादा दुकानें और 12 दर्जन से ज्यादा टू-व्हीलर वाहन जलकर राख हो गए. दमकल की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत करने लगी. घटनास्थल पर एक के बाद एक लगातार कई ब्लास् होते रहे. 

ये भी पढ़ें :- Republic Day 2025: एमपी में है पीतल से तैयार किया 2000 पन्नों का संविधान, कई भाषाओं में मौजूद, जानें-इसके बारे में