76th Republic Day Celebration : मध्य प्रदेश में 76 वां गणतंत्र को लेकर लोगों में उत्सव है. उज्जैन में सबसे पहले सुबर चार बजे बाबा महाकाल मंदिर से इस पर्व की शरूआत की गई. उज्जैन में गणतंत्र दिवस के पर्व की शुरुआत बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर से हुई. यहां रविवार तड़के चार बजे मंदिर के कपाट खोलने के पश्चात बाबा महाकाल को गर्म जल से स्नान कराया गया. इसके बाद पुजारियों ने दूध, दही, घी, शहद फलों के रस से बने पंचामृत से बाबा महाकाल का अभिषेक पूजन किया.
उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भस्म आरती की गई#RepublicDay | #UjjainMahakal | #MadhyaPradesh pic.twitter.com/aA5Tdjwjqo
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) January 26, 2025
ये भी पढ़ें- ग्वालियर से भी है भारतीय संविधान का गहरा नाता, सोने वाली मूल प्रति आज भी हैं सुरक्षित, जानें-इसके बारे में
ऐसे किया बाबा श्रृंगार
भस्म आरती के दौरान महाकाल का भांग,चंदन, सिंदूर और आभूषण अर्पित कर कपूर आरती की ओर नैवद्य अर्पित किया गया. इस दौरान बाबा के मस्तक पर चन्दन का तिलक और सिर पर शेषनाग का रजत मुकुट धारण कर रजत की मुंडमाला और रजत जड़ी रुद्राक्ष की माला के साथ पुष्प माला अर्पित कर फल और मिठाई का भोग लगाया. बाबा महाकाल को महा निर्वाणी अखाड़े की और से भस्म अर्पित करने के पश्चात आरती हुई. भस्म आरती में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया.
ये भी पढ़ें- आलबरस गांव के 45 से ज्यादा बेटे कर रहे देश की सेवा, कोई बॉर्डर पर तो नक्सलियों के गढ़ में तैनात