विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2025

76वें गणतंत्र दिवस पर बाबा महाकाल को अर्पित की गई तिरंगे की माला, ऐसे किया गया खास श्रृंगार

76th Republic Day Celebration In Ujjain Baba Shri Mahakal : आज गणतंत्र दिवस है. दिन है रविवार. 76वें गणतंत्र दिवस के खास मौके पर बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया. सुबह चार बजे भस्म आरती के दौरान बाबा को तिरंगा माला अर्पित की गई.

76वें गणतंत्र दिवस पर बाबा महाकाल को अर्पित की गई तिरंगे की माला, ऐसे किया गया खास श्रृंगार
भस्म आरती में बाबा महाकाल को अर्पण की गई तिरंगा माला. 

76th Republic Day Celebration : मध्य प्रदेश में 76 वां गणतंत्र को लेकर लोगों में उत्सव है. उज्जैन में सबसे पहले सुबर चार बजे बाबा महाकाल मंदिर से इस पर्व की शरूआत की गई.  उज्जैन में गणतंत्र दिवस के पर्व की शुरुआत बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर से हुई.  यहां रविवार तड़के चार बजे मंदिर के कपाट खोलने के पश्चात बाबा महाकाल को गर्म जल से स्नान कराया गया. इसके बाद पुजारियों ने दूध, दही, घी, शहद फलों के रस से बने पंचामृत से बाबा महाकाल का अभिषेक पूजन किया.

इस दौरान महाकाल के मस्तक पर रजत चंद्र, त्रिपुण्ड, तिरंगे की माला, तीन रंग के कुंडल और तीन रंगों के वस्त्र अर्पित कर श्रृंगार किया गया.देश भर में इस राष्ट्रीय पर्व पर सरकारी और निजी संस्थानों में झंडा वंदन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-  ग्वालियर से भी है भारतीय संविधान का गहरा नाता, सोने वाली मूल प्रति आज भी हैं सुरक्षित, जानें-इसके बारे में

ऐसे किया बाबा श्रृंगार

भस्म आरती के दौरान महाकाल का भांग,चंदन, सिंदूर और आभूषण अर्पित कर कपूर आरती की ओर नैवद्य अर्पित किया गया. इस दौरान बाबा के मस्तक पर चन्दन का तिलक और सिर पर शेषनाग का रजत मुकुट धारण कर रजत की मुंडमाला और रजत जड़ी रुद्राक्ष की माला के साथ पुष्प माला अर्पित कर फल और मिठाई का भोग लगाया. बाबा महाकाल को महा निर्वाणी अखाड़े की और से भस्म अर्पित करने के पश्चात आरती हुई.  भस्म आरती में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया.

ये भी पढ़ें- आलबरस गांव के 45 से ज्यादा बेटे कर रहे देश की सेवा, कोई बॉर्डर पर तो नक्सलियों के गढ़ में तैनात 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close