विज्ञापन

MP के इस पिता में दिखा देशभक्ति का अनोखा जुनून! बेटे का रख दिया '26 जनवरी' नाम, अब हर कोई...

Unique Name: दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके नाम खास और अनोखे होते हैं. ऐसा ही एक नाम मध्य प्रदेश के मंदसौर में रहने वाले व्यक्ति का है. हालांकि शख्स को अपने नाम पर गर्व है, लेकिन कई बार ऐसा समय आया जब उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा.

MP के इस पिता में दिखा देशभक्ति का अनोखा जुनून! बेटे का रख दिया '26 जनवरी' नाम, अब हर कोई...

Unique Name In MP: दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके नाम खास और अनोखे होते हैं. ऐसा ही एक नाम मध्य प्रदेश के मंदसौर में रहने वाले व्यक्ति का है. दरअसल, मंदसौर में जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) के एक कर्मचारी का नाम '26 जनवरी टेलर' है. अनोखे नाम वाले इस शख्स का जन्म 26 जनवरी, 1966 को हुआ है. दरअसल, जब उनका जन्म हुआ था उस समय पूरा देश गणतंत्र दिवस मन रहा था, फिर क्या था देशभक्त शिक्षक पिता ने अपने बेटे का नाम ही '26 जनवरी' रख दिया.

वहीं शख्स को अपने नाम पर गर्व है, लेकिन कई बार ऐसा समय आया जब उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि साहसी पिता अपने फैसले पर अडिग रहे और बेटे ने भी अपने पिता की भावनाओं का सम्मान किया.

आज मना रहे अपना 59वां जन्मदिन

हालांकि धीरे-धीरे '26 जनवरी टेलर' का मजाक उड़ाने वाले लोग उनकी कार्यकुशलता और जिंदादिली के कायल हो गए और वो फिर ऑफिस का चहेता बन गए. अब 26 जनवरी के मौके पर पूरा स्टाफ उनका जन्मदिन मनाता है. आज 76वें गणतंत्र दिवस पर वो अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं.

काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा 

26 जनवरी टेलर बताते हैं कि कैसे उनके नाम की वजह से उनका उपहास उड़ाया जाता था और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता था. बैंक में भी अकाउंट खुलवाने में परेशानी आई, लेकिन अपने देश भक्त पिता द्वारा रखे गए नाम का उन्होंने पूरा सम्मान रखा और इसी नाम के साथ अपनी पहचान बनाई. शुरुआती दौर में परेशानियों के बाद धीरे-धीरे लोग उनकी कार्यकुशलता और व्यवहार के कायल हो गए और अब पूरे स्टाफ के लिए 26 जनवरी फक्र का विषय है.

अब नाम की वजह से सब देते हैं सम्मान

26 जनवरी के साथ काम करने वाले सह कर्मी रामेश्वर सिंह सोलंकी बताते हैं कि 26 जनवरी के व्यवहार के सभी लोग कायल है. यह कार्य कुशल है. हालांकि इनकी वजह से कई बार परेशानियां भी आई .कई बार कलेक्टर ने भी नाम को पढ़कर इनसे मिलने की इच्छा जताई, लेकिन 26 जनवरी कार्य कुशल है और पूरे स्टाफ को उन पर फक्र है. 26 जनवरी को प्रति वर्ष पूरा स्टाफ उनका जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाता है.

डाइट के प्रभारी प्राचार्य बताते हैं कि 26 जनवरी के माता पिता की देशभक्ति के जज्बे का वे सम्मान करते है, जिन्होंने अपने बेटे का नाम राष्ट्रीय पर्व के नाम पर रखा.

ये भी पढ़े: 'नक्सली प्रदेश के लिए कैंसर, हमने इसके जड़ पर प्रहार किया', CM साय का छत्तीसगढ़वासियों को संदेश

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close