
Jabalpur Fire Breakout: मध्य प्रदेश के जबलपुर के कठोंदा पटाखा बाजार में रविवार शाम करीब 4 बजे अचानक आग भड़क उठी. बाजार में मौजूद दुकानों में रखे पटाखों ने आग को और भयानक बना दिया. विस्फोट की आवाजें दूर-दूर तक सुनाई दीं, और ऊंची-ऊंची लपटें कई किलोमीटर तक दिखाई दीं. आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
आग ने देखते ही देखते आठ दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. व्यापारियों का लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया. फायर ब्रिगेड इंचार्ज राजेंद्र पटेल ने बताया कि छह दमकल वाहनों के साथ चार टैंकर पानी का उपयोग किया गया, जबकि अतिरिक्त टैंकर भी मंगाए गए.
कलेक्टर ने दी जानकारी
जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि कठोंदा पटाखा बाजार को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि आग लगने की स्थिति में तुरंत नियंत्रण किया जा सके. दुकानों के बीच में छोटा गैप रखा गया है और अलग-अलग रिंग बनाकर सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं. इन प्रबंधों की वजह से आग पूरे बाजार में नहीं फैल सकी. आग पर काबू पाने के लिए तुरंत एक्शन लिया गया, जिससे बाजार का बड़ा हिस्सा सुरक्षित रहा.
कोई जनहानि नहीं, लेकिन नुकसान भारी
घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन दुकानदारों को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है. नुकसान का सटीक आकलन आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद ही किया जा सकेगा.
मंत्री और सांसद पहुंचे मौके पर
घटना की गंभीरता को देखते हुए लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे, विधायक अभिलाष पांडे, जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
सायरन और हूटर गूंजते रहे
आग के चलते आसपास के इलाकों में सायरन और हूटर की आवाजें देर शाम तक सुनाई देती रहीं. प्रशासन और स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र को घेर लिया और आग फैलने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किया.
आग का कारण अज्ञात
आग कैसे लगी, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुटे हैं. घटना ने बाजार के व्यापारियों को गहरे संकट में डाल दिया है.
ये भी पढ़े: Republic Day 2025: रायपुर में राज्यपाल तो अंबिकापुर में CM साय ने फहराया तिरंगा