विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2023

MP News: पीएम मोदी आज इंदौर में हुकुमचंद मिल श्रमिकों का बकाया करेंगे भुगतान, 224 करोड़ रुपए करेंगे वितरित

PM Modi Speech Today: प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कनकेश्वरी मैदान में आयोजित होने वाले ‘मजदूरों का हित, मजदूरों को समर्पित' कार्यक्रम में भाग लेंगे और 224 करोड़ रुपए का चेक सौंपेंगे.

MP News: पीएम मोदी आज इंदौर में हुकुमचंद मिल श्रमिकों का बकाया करेंगे भुगतान, 224 करोड़ रुपए करेंगे वितरित

Hukumchand Mill Workers: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे हुकुमचंद मिल के श्रमिकों को 224 करोड़ रुपए का बकाया राशि वितरित करेंगे.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कनकेश्वरी मैदान में आयोजित होने वाले ‘मजदूरों का हित, मजदूरों को समर्पित' कार्यक्रम में भाग लेंगे और 224 करोड़ रुपए का चेक सौंपेंगे.
यह कार्यक्रम के जरिए कर्मचारियों की वर्षों से लंबित मांगों को पूरा किया जाएगा. इससे कम से कम 4,800 कर्मचारी लाभान्वित होंगे.

1992 में बंद हो गया था मिल

वर्ष 1992 में इंदौर में मिल बंद होने और दिवालिया प्रक्रिया में चले जाने के बाद हुकुमचंद मिल के श्रमिकों ने अपने बकाया भुगतान के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी. मध्य प्रदेश सरकार की पहल पर राज्य हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड और श्रमिक संघ ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए और निपटान राशि 20 दिसंबर को उच्च न्यायालय में जमा की गई.

ये भी पढ़ें- जल जीवन मिशन: झर-झर की जगह आ रहा बूंद-बूंद पानी! एक डिब्बा भरने के इंतजार में बीत रहा पूरा दिन

322 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का होगा भूमिपूजन

इस समारोह के दौरान पीएम मोदी डिजिटल तरीके से 322 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का भूमिपूजन भी करेंगे. इसके अलावा 105 करोड़ रुपये की पूरी हो चुकी परियोजनाओं को लोगों को समर्पित भी करेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे. इस अवसर पर 175 दिव्यांग व्यक्तियों को ‘रेट्रोफिटेड' स्कूटर भी दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में किसानों को मिलेगा दो साल से लंबित धान बोनस, 3.7 हजार करोड़ रुपए किए जाएंगे वितरित

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close