विज्ञापन
This Article is From May 16, 2024

विदिशा मेडिकल कॉलेज में मृत मिली नर्स, सदमे में नर्सिंग स्टाफ... कमरा नंबर 406 में क्या हुआ? 

Vidisha News: विदिशा के मेडिकल कॉलेज (Vidisha Medical College) में संदिग्ध परिस्थितियों में एक नर्स की मौत होने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, नर्स हॉस्टल के बाथरूम में बेहोश मिली. दरवाजा तोड़कर उसे बहार निकाला गया है. मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

विदिशा मेडिकल कॉलेज में मृत मिली नर्स, सदमे में नर्सिंग स्टाफ... कमरा नंबर 406 में क्या हुआ? 
विदिशा मेडिकल कॉलेज में मृत मिली नर्स, सदमे में नर्सिंग स्टाफ... कमरा नंबर 406 में क्या हुआ? 

Vidisha Medical College News: विदिशा के मेडिकल कॉलेज (Vidisha Medical College) के हॉस्पिटल में अर्थोपेटिक विभाग (Orthopedic Department) में काम करने वाली नर्स गुरुवार सुबह अपने हॉस्टल के बाथरूम में बेहोश मिली. नर्से को संदिग्ध अवस्था में पड़ा देख हर कोई हैरान रह गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर आया गया. जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. मामले में नर्स की पहचान किरण रैकवार के तौर पर हुई है. दरअसल, गुरुवार सुबह काफी देर बीत जाने के बाद भी नर्स अपने कमरे से बाहर नहीं आई. इस पर रूममेट ने उसे काफी आवाज दी. साथ ही दरवाजा खुलवाने की भी कोशिश की... लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया. जब उसने दरवाजे के नीचे से देखा तो किरण बाथरूम में बेहोश पड़ी थी.

संदिग्ध मौत से हॉस्टल में मचा हड़कंप 

MP News: विदिशा मेडिकल कॉलेज में मृत मिली नर्स, जांच शुरु.

MP News: विदिशा मेडिकल कॉलेज में मृत मिली नर्स, जांच शुरु.

इसके बाद किरण की रूममेट ने आसपास के रूम में रह रही अन्य नर्स को बुलाया. फिर बाथरूम का दरवाजा तोड़कर किरण को बाहर निकला गया. उसे मेडिकल कॉलेज (Medical College) के अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. किरण की मौत से उसके साथ काम करने वाली नर्सों को सदमा लगा है. उनका रो-रोकर बुरा हाल है.

पीएम रिपोर्ट के बाद ही सही वजह सामने आ पाएगी

वहीं, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. मनीष निगम ने बताया कि किरण बाथरूम में बेहोश मिली थी. दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया था. जब उसे अस्पताल लेकर आए तब उसकी BP और पल्स नहीं थी. तत्काल उसे वेंटिलेटर पर रखा गया. डॉक्टरों ने काफी कोशिश की, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. उसका पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही वजह सामने आ पाएगी. 

नर्सिंग स्टाफ के लिए गए बयान 

बताया गया की किरण जबलपुर की रहने वाली है. सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस भी मेडिकल कॉलेज पहुंची. पुलिस ने हॉस्टल में कमरा नंबर 406 में पहुंचकर बारीकी से सभी चीजों की जांच की है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, साथ ही नर्सिंग स्टाफ के बयान भी लिए जा रहे हैं. मौत की सही वजह जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आएगी तभी स्पष्ट होगी. फिर उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Ration Scam: देख रहा है न... मुर्दे ले रहे हैं राशन, पंचायत भवन में है सरपंच और सचिव जी का कब्जा

ये भी पढ़ें- MP High Court: फिर बनेगी मेरिट लिस्ट... MPPSC प्री एग्जाम के दो सवालों पर HC की आपत्ति, जानिए क्या थे प्रश्न


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close