
Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बड़वानी जिले की थाना ठीकरी पुलिस ने प्लानिंग के साथ काम करते हुए व्यपारी के अपहरण और फिरौती के मामले में कामयाबी पायी है. यहां की पुलिस ने व्यापारी को बंधक बनाकर उसे छुड़ाने के बदले में 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले आरोपियों को 700 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार किया है. मोबाइल लोकेशन (Mobile Location) और सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) से आरोपी पकड़े गए हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
ऐसा रहा घटनाक्रम
4 दिसंबर को संतोष पिता तांती सोलंकी निवासी लंगडी मोहड़ी सेंधवा ने ठीकरी थाने पर आकर सूचना दी कि 3 दिसंबर रात करीब 8:00 बजे मैं, प्रकाश बरेला और बलिराम बरेला बाइक पर ठीकरी से सामान खरीदी कर जरवाह रोड जा रहे थे. तभी पीछे से एक कर आई और हमारी बाइक के सामने आकर खड़ी हो गई. उसके बाद कार में से तीन अज्ञात लोग उतरे और प्रकाश को अपनी कर में जबरदस्ती बैठा लिया. उन लोगों ने हमें भी पकड़ने की कोशिश की तो मैं और बलिराम खेत में भाग गए. लेकिन वे लोग प्रकाश को बंधक बनाकर कहीं ले गए.
इसके बाद ठीकरी पुलिस ने साइबर सेल (Cyber Cell) की मदद ली, जिसमें अहम भूमिका रितेश खत्री की रही. मोबाइल की लोकेशन पता करने यह जानकारी मिली कि फाेन महाराष्ट्र के सोलापुर से आया था. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज में भी संदिग्ध का कार नंबर MH 45 N 9055 था, जो कि महाराष्ट्र के सोलापुर का रजिस्टर्ड था. तकनीकी सहायता और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टीम महाराष्ट्र पहुंची. जहां स्थानीय पुलिस की मदद ली गई और तकनीकी सहायता व मुखबिर की मदद से ग्राम रेडमी इंदिरापुरम महाराष्ट्र के खेत में बनी एक टापरी में दबिश देकर बंधक को मुक्त कराया गया.
आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसके साथ ही अपहरण कर बंधक बनाने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर इनके पास से कार और मोबाइल जप्त कर लिया. पुलिस आरोपियों को थाना टिकरी लेकर आयी है. जहां कार्रवाई कर आरोपियों को जेएमएफसी न्यायालय अंजड़ में पेश कर जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें : MP News : सिंध नदी से रेत निकाल रहे थे माफिया, पुलिस ने घेरा तो 7 पनडुब्बियां और ट्रैक्टर छोड़कर भागे