
MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के उदयपुरा के CM राइज स्कूल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक शिक्षिका ने चेकिंग के नाम पर एक छात्रा को पूरी क्लास के सामने कपड़े उतारने पर मजबूर कर दिया. इस घटना ने छात्रा और उसके परिवार को झकझोर कर रख दिया. जिसके बाद शिक्षा प्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. दरअसल, ये घटना 10 मार्च की है जब पीड़ित छात्रा गणित का पेपर देने के लिए CM राइज स्कूल पहुंची थी. परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर तैनात सरकारी शिक्षिका मनीषा रघुवंशी को छात्रा पर नकल करने का शक हुआ. आवेश में आकर शिक्षिका ने सबके सामने छात्रा पर नकल का आरोप लगाते हुए मारपीट की और फिर चेकिंग के नाम पर उसके कपड़े उतरवा दिए. ये अमानवीय कृत्य देखकर पास बैठे अन्य छात्र भी शर्म से मुंह फेरने लगे. लेकिन शिक्षिका ने अपनी हरकत जारी रखी. यही नहीं, ये पूरी घटना कक्षा में लगे CCTV कैमरे में भी कैद हो गई. इस अमानवीय घटना ने शिक्षा व्यवस्था को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया. क्या परीक्षा के दौरान चेकिंग के नाम पर बच्चों को इस तरह प्रताड़ित करना सही है? और अगर ये घटना CCTV में कैद हो चुकी है, तो आरोपी शिक्षिका के खिलाफ अब तक क्या कार्रवाई हुई है ?
छात्रा ने बताई आपबीती
पीड़ित छात्रा ने बताया कि शिक्षिका मनीषा रघुवंशी ने उसे नकल करने का आरोप लगाकर न सिर्फ मारा, साथ ही उसे धमकी भी दी कि अधिकारी को बुलाया जा रहा है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो उसे क्लास से बाहर निकाल दिया गया. क्लास से बाहर निकलते समय छात्रा इतनी घबरा गई थी कि वह स्कूल के अंदर ही गिर पड़ी और उसके दोनों हाथों में चोट लग गई. फिर उसने अपने पिता और बड़े भाई सचिन लोधी को फोन करके पूरी घटना बताई.
पिता ने मांगा इंसाफ
छात्रा के पिता ने जब स्कूल पहुंचकर शिक्षकों से बात की तो उसे वापस परीक्षा देने की अनुमति दी गई. लेकिन मानसिक तनाव और समय की कमी के चलते छात्रा ठीक से पेपर नहीं दे सकी. इस घटना से छात्र की मानसिक स्थिति पर भी गहरा असर हुआ. जिसके बाद छात्रा ने स्थानीय थाने और रायसेन में जाकर जनसुनवाई में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई. जिला शिक्षा अधिकारी ने घटना की गंभीरता को समझते हुए इसकी जाँच कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें :
• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई
• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे
छात्रा और उसके परिवार की मांग है कि दोषी शिक्षिका के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. वहीं, इसे लेकर जिला शिक्षा अधिकारी डीडी रजक ने कहा कि ये एक गंभीर घटना है वीडियो में दिखाई दे रहा है. शिक्षिका किस तरह छात्रा की चेकिंग करवा रही है. कथित शिक्षिका के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें :
• रात 1 बजे वन विभाग के अधिकारी संग मिली बीवी, पति ने कमरे का ताला लगा कर दिया बंद
• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार