विज्ञापन

MP में अब 40 रुपये प्रतिनग हुई गौवंशों की राशि, लेकिन फिर भी क्यों नाखुश हैं गौसेवक ?

MP News in Hindi : सरकार का दावा है कि 4 लाख से ज्यादा गायों के लिए हर दिन 20 रुपये देती है जिसे अब बढ़कर 40 रुपये कर दिया गया है.... लेकिन सच ये है कि वो पैसा हमें महीनों तक नहीं मिलता.

MP में अब 40 रुपये प्रतिनग हुई गौवंशों की राशि, लेकिन फिर भी क्यों नाखुश हैं गौसेवक ?
MP में अब 40 रुपये प्रतिनग हुई गौवंशों की राशि, लेकिन फिर भी क्यों नाखुश हैं गौसेवक ?

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार ने बजट में गोवंश के लिए मिलने वाली राशि को 20 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये कर दिया है. सरकार का कहना है कि गोमाता के लिए ये कदम बड़ा है. लेकिन सवाल उठता है कि क्या मात्र 40 रुपये में गोवंश का पेट भर सकता है ? इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमारी टीम ने नर्मदापुरम जिले के बारी देवी गांव की एक निजी गोशाला का दौरा किया. यहां सदगुरु कृपा गोशाला में करीब 250 गोवंश हैं... और जानने की कोशिश की कि गोवंश को कितना खाना चाहिए?

तब गोशाला के संचालक युद्धवीर शर्मा ने बताया कि एक गोवंश को दिन में करीब 7 से 8 किलो भूसा, चुनी और हरी घास चाहिए. इसकी कीमत बाजार में करीब 100 से 120 रुपये है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब एक गोवंश को 100 रुपये से ज्यादा का खाना चाहिए, तो सरकार के दिए 40 रुपये से कैसे गुज़ारा होगा?

गोशाला में खर्च और मेहनत है काफी ज्यादा

इस गोशाला में गोवंश की देखभाल के लिए 3 से 4 मजदूर काम करते हैं. इसके अलावा अगर कोई गाय बीमार हो जाए, तो इलाज पर भी खर्च होता है. संचालक का कहना है कि सरकार की ओर से मिलने वाली राशि से खर्च पूरा नहीं हो पाता. गोशाला दानदाता के सहयोग से चल रही है.

सरकारी वादे पर अमल शुरू

संचालक ने बताया कि एक साल पहले भोपाल में हुए एक कार्यक्रम में सरकार ने वादा किया था कि 20 रुपये की जगह 40 रुपये मिलेंगे. अब बजट में इसे लागू किया गया है लेकिन जमीन पर ये राशि नाकाफी लग रही है. लेकिन सवाल है कि जब 40 रुपये में इंसान का पेट नहीं भरता, गाय का कैसे भरेगा ?

Latest and Breaking News on NDTV

ये भी पढ़ें : 

• MP में इंसानों के साथ बेजुबान भी परेशान, कौन सुनेगा इनकी गुहार ? 

• MP Budget 2025 : गाय की जुबानी : बजट में बढ़ी मदद, लेकिन देरी से घास भी नहीं मिलती

सरकार का दावा है कि 4 लाख से ज्यादा गायों के लिए हर दिन 20 रुपये देती है जिसे अब बढ़कर 40 रुपये कर दिया गया है.... लेकिन सच ये है कि वो पैसा हमें महीनों तक नहीं मिलता. वहीं, दूसरी तरफ गांव के लोगों और गोशाला के कर्मचारियों का ये भी कहना है कि आज के समय में 40 रुपये में इंसान भी एक वक्त का खाना नहीं खा सकता, तो फिर गोवंश का पेट कैसे भर सकता है ?

ये भी पढ़ें : 

• क्या बेजुबानों को नहीं होता दर्द ? वेटरनरी डॉक्टर ने कुत्ते को देख बनाया ये बहाना

• जानवरों के चोट पर मरहम लगाते युवा, अपने खर्चे से बनाया आशियाना, कहा- बेज़ुबानों का दर्द समझें 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close