विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2025

किसान के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बदमाश बोले - "इतनी गोली मारेंगे, जिंदा नहीं बचोगे"

Gwalior Crime : गोलियों की आवाज से गांव में डर का माहौल बन गया. लोग अपने घरों में छिप गए. फायरिंग के बाद सड़क पर गोलियों के खाली खोखे मिले, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है. रामवीर और उसका परिवार बहुत डरा हुआ है.

किसान के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बदमाश बोले - "इतनी गोली मारेंगे, जिंदा नहीं बचोगे"
किसान के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बदमाश बोले - "इतनी गोली मारेंगे ज़िंदा नहीं बचोगे"

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक बड़ी और डरावनी घटना सामने आई है. झांसी रोड थाना क्षेत्र के लखनौती खुर्द गांव में एक किसान के घर पर बदमाशों ने जमकर गोलियां चलाईं. बदमाशों ने किसान को धमकाया कि वह अपनी जमीन छोड़ दे, वरना उसे जिंदा नहीं छोड़ा जाएगा. गांव में रहने वाले किसान रामवीर सिंह गुर्जर खेती कर अपना घर चलाते हैं. रामवीर ने दिसंबर में अपनी जमीन ग्वालियर के राजेश गुप्ता को बेच दी थी. लेकिन हुरावली गांव का रहने वाला सचिन उस जमीन पर कब्जा करना चाहता है. सचिन का कहना है कि जमीन उसने खरीदी है, जबकि असल में वह जमीन रामवीर ने राजेश को बेच दी है. इसी बात को लेकर सचिन ने रामवीर को धमकाया.

किसान से क्या बोले बदमाश ?

शनिवार रात सचिन कई बदमाशों को लेकर गाड़ियों में रामवीर के घर पहुंचा. वहां उसने चिल्लाकर कहा - "जमीन छोड़ दो, नहीं तो इतनी गोलियां मारेंगे कि कोई जिंदा नहीं बचेगा." इसके बाद सचिन और उसके साथियों ने पुल पर खड़े होकर रामवीर के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की. इस घटना का वीडियो खुद रामवीर ने बना लिया, जिसमें साफ दिख रहा है कि बदमाश लगातार गोलियां चला रहे हैं.

ये भी पढ़ें : 

• पिकनिक मनाने गए जीजा-साली हुए लापता, तलाश में पुलिस को मिला एक शव

• कुर्सी पर बैठा पार्षद पति तो डॉक्टर को आया गुस्सा, अब कलेक्टर ऑफिस पहुंची शिकायत

गांव में दहशत के बाद पुलिस कर रही जांच

गोलियों की आवाज से गांव में डर का माहौल बन गया. लोग अपने घरों में छिप गए. फायरिंग के बाद सड़क पर गोलियों के खाली खोखे मिले, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है. रामवीर और उसका परिवार बहुत डरा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही झांसी रोड पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज किया. CSP हिना खान ने कहा कि बदमाशों की पहचान हो रही है. कुछ नाम सामने आए हैं. पुलिस आरोपियों को पकड़ने में जुटी है. 

ये भी पढ़ें : 

• पुलिस ने मांगे ₹25000 और अरहर, परेशान युवक ने लगा ली फांसी, गांव में बवाल

• बुर्का पहन साली के घर घुसा जीजा, 1000 CCTV की 'फिल्म'; क्लाईमेक्स जान पुलिस भी हुई हैरान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close