विज्ञापन

कुर्सी पर बैठा पार्षद पति तो डॉक्टर को आया गुस्सा, अब कलेक्टर ऑफिस पहुंची शिकायत

Burhanpur : बता दें कि मामले की जांच जारी है. अस्पताल प्रशासन की ओर से कहा गया है कि किसी भी मरीज या उनके परिजन के साथ गलत व्यवहार नहीं किया जाएगा. साथ ही डॉक्टरों को भी व्यवहार संबंधी जरूरी ट्रेनिंग दी जाएगी.

कुर्सी पर बैठा पार्षद पति तो डॉक्टर को आया गुस्सा, अब कलेक्टर ऑफिस पहुंची शिकायत
कुर्सी पर बैठा पार्षद पति तो डॉक्टर को आया गुस्सा, अब कलेक्टर ऑफिस पहुंची शिकायत

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर और बीजेपी पार्षद के पति के बीच विवाद का मामला सामने आया है. पार्षद का आरोप है कि डॉक्टर ने उनके पति से बदतमीजी की और डराने-धमकाने की कोशिश भी की. दरअसल, BJP की महिला पार्षद वार्ड नंबर 12 गांधी चौक से हैं. उन्हें उनकी पालतू बिल्ली ने काट लिया था. इसके बाद वह और उनके पति एंटी रैबिज इंजेक्शन लगवाने जिला अस्पताल पहुंचे. इमरजेंसी ड्यूटी पर डॉक्टर अलतमश तैनात थे. पार्षद के पति गलती से डॉक्टर की कुर्सी पर बैठ गए. इस पर डॉक्टर ने उन्हें टोका और विरोध किया.

कलेक्टर ऑफिस पहुंची शिकायत

डॉक्टर का ये व्यवहार पार्षद और उनके पति को ठीक नहीं लगा. उन्होंने इसका वीडियो बनाया और शिकायत लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच गए. वहां उन्होंने ADM वीर सिंह चौहान से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी. ADM ने जांच के आदेश दिए हैं और कहा कि जिला अस्पताल के सिविल सर्जन इस मामले को देखेंगे.

डॉक्टर पर क्या आरोप लगे हैं ?

पार्षद के पति का कहना है कि डॉक्टर ने धमकाया और सरकारी काम में बाधा डालने का झूठा आरोप भी लगाने की बात कही. डॉक्टर ने उन्हें अराजक तत्व कहकर भी अपमानित किया मीडिया ने जब ये मामला सिविल सर्जन के सामने रखा तो उन्होंने वीडियो देखा और तुरंत डॉक्टर को नोटिस जारी किया. उनसे जवाब मांगा गया है कि उन्होंने ऐसा व्यवहार क्यों किया. सिविल सर्जन ने कहा कि ये घटना इस तरह से दोबारा न हो... इसके लिए अस्पताल में आने वाले नए डॉक्टरों को यह सिखाया जाएगा कि मरीज और जनता से कैसे बातचीत करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें : 

• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई

• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे

बता दें कि मामले की जांच जारी है. अस्पताल प्रशासन की ओर से कहा गया है कि किसी भी मरीज या उनके परिजन के साथ गलत व्यवहार नहीं किया जाएगा. साथ ही डॉक्टरों को भी व्यवहार संबंधी जरूरी ट्रेनिंग दी जाएगी.

ये भी पढ़ें : 

• रात 1 बजे वन विभाग के अधिकारी संग मिली बीवी, पति ने कमरे का ताला लगा कर दिया बंद

• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close