विज्ञापन

VIDEO: बुर्का पहन साली के घर घुसा जीजा, 1000 CCTV की 'फिल्म'; क्लाईमेक्स जान पुलिस भी हुई हैरान

Indore News: इंदौर पुलिस ने जीजा और साली को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक और शख्स की गिरफ्तारी हुई है. यह गिरफ्तारियां 13 मार्च को हुई चोरी के सिलसिले में हुई हैं.

VIDEO: बुर्का पहन साली के घर घुसा जीजा, 1000 CCTV की 'फिल्म'; क्लाईमेक्स जान पुलिस भी हुई हैरान

Indore Crime News: इंदौर पुलिस ने एक बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से 79 लाख रुपये और सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं. दरअसल, पलासिया थाना क्षेत्र में 13 मार्च को शुभ लाभ प्राइम में हुई एक बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन गिरफ्तारियां की हैं. इस दौरान पुलिस को 1000 सीसीटीवी की फुटेज खंगालनी पड़ी थी. जब सीसीवीटी फुटेज चेक की तो क्लाईमेक्स जान पुलिस भी हैरान रह गई.

Latest and Breaking News on NDTV

पलासिया क्षेत्र की शुभ लाभ प्राइम में रहने वाली महिला शिवाली जादौन ने थाने में घर से डेढ़ करोड़ रुपये की चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी. इसमें नगदी और सोने-चांदी के जेवर शामिल थे. पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

1000 सीसीटीवी फुटेज खंगाली

वहीं, टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक की. इस दौरान एक नीले रंग की स्कूटी पर बुर्का पहने दो लोग घटनास्थल से चोरी के बाद बैग ले जाते हुए दिखे. इसके बाद लगभग 1000 सीसीटीवी फुटेज चेक कीं.

Latest and Breaking News on NDTV

सफेद कार मिलने पर कड़ी से कड़ी जुड़ी

इसी दौरान आरोपियों का सहयोग करती एक संदिग्ध सफेद रंग की कार भी दिखाई दी, जिस कार के संबंध में शिकायतकर्ता के पार्टनर अंकुश कुमार से पूछताछ की. उसमें यह बात सामने आई कि शिवाली की बहन के पति हीरा बहादुर उर्फ थापा के पास वो कार है, जो कांस्टेबल के पद से बर्खास्त है.

शिवाली से शुरू की पूछताछ

इसके बाद पुलिस को मामला थोड़ा संदिग्ध लगा. फिर पुलिस ने महिला शिकायतकर्ता शिवाली से पूछताछ शुरू की. इस दौरान पता चला कि उसने अपने जीजा हीरा बहादुर उर्फ थापा के साथ मिलकर चोरी का षड्यंत्र रचा था. वहीं, हीरा बहादुर उर्फ थापा ने अपने साथी पिंटू मेहरा के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

मोबाइल की लोकेशन से पकड़ा चोर

मामले में पुलिस ने आरोपी हीरा बहादुर को मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पकड़ा था. वह पूरे रुपये और जेवर लेकर भागने की फिराक में था. हीरा और उसके साथी को बंगाली चौराहे के पास से कार सहित दबोचा है. आरोपियों के पास से कैश से भरा सूटकेस और सोने-चांदी के जेवर भी मिल गए.

पति पर करवाया हमला

पूछताछ में आरोपी हीरा थापा ने स्वीकार किया कि उसने उसकी साली शिवाली के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं, आरोपी महिला शिवाली ने कुछ दिन पहले हमलावरों को भेज कर अपने पति अंकुश कुमार पर अस्पताल में हमला कराया था. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस और भी पूछताछ कर रही है.

पति के पास था सैलून बेचने का पैसा

पूछताछ में यह बात सामने आई कि महिला शिवाली अंकुश कुमार के बीच कुछ विवाद चल रहा है, जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया है. डीसीपी ने बताया कि हाल ही में पति अंकुश ने एक सैलून बेचा था, जिसके रुपये उसे प्राप्त हुए थे और वह उसने अपने घर में रख रखे थे. इसके बाद शिवाली ने यह पूरा षड्यंत्र रचा था.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close