
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक शख्स की आत्महत्या से मामला गरमाया हुआ है. मृतक का नाम कुमार साहू था. कुमार ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. इस घटना के बाद गांव और इलाके में तनाव का माहौल बन गया है. घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र के नेवासा गांव की है. परिजनों का आरोप है कि कुमार को पुलिस ने धमकी दी थी. पुलिस ने उसे जेल भेजने और झूठे केस में फंसाने की बात कही थी. इसी डर से उसने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि होली के दिन कुमार साहू ने अपना धान बेचा था. वह अपने पैसे लेने व्यापारी रिंकू साहू के पास गया. पैसे मांगने पर वहां उसके साथ मारपीट की गई. इसके बाद वह घायल हालत में घर लौट आया.
पुलिस पर लगे धमकी के आरोप
अगले दिन व्यापारी ने उल्टा आरोप लगाया कि कुमार ने उसकी पत्नी से छेड़छाड़ की और घर में तोड़फोड़ की. व्यापारी ने थाने में शिकायत दी. फिर पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया. परिजनों का आरोप है कि थाने में पुलिस ने कुमार और उसके घरवालों को धमकाया. कहा गया कि अगर कार्रवाई से बचना है तो 25,000 रुपये और दो क्विंटल अरहर देना होगा. नहीं देने पर उन्हें मोबाइल चोरी और अन्य झूठे केस में फंसा कर जेल भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें :
• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई
• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे
पुलिस की धमकी के बाद कुमार और परिजनों को थाने से छोड़ दिया गया. कुमार रात में घर लौटा और देर रात उसने फांसी लगाकर जान दे दी. इस घटना के बाद साहू समाज के लोग नवागढ़ थाने पहुंचे. उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. लोगों ने थाने का घेराव किया और न्याय की माँग की. इस पूरे मामले पर दुर्ग रेंज के IG राम गोपाल गर्ग ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और अगर कोई दोषी पाया गया, तो कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें :
• रात 1 बजे वन विभाग के अधिकारी संग मिली बीवी, पति ने कमरे का ताला लगा कर दिया बंद
• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार