Betul Lok sabha Election: भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India)ने बुधवार को मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट के चार मतदान केंद्रों पर 10 मई को पुनर्मतदान का आदेश दिया है, क्योंकि यहां मतदान के बाद ईवीएम और मतदान कर्मियों को ले जा रही एक बस में आग लगने से ईवीएम क्षतिग्रस्त हो गई थी. अधिकारी ने बताया कि बस बैतूल लोकसभा सीट पर मतदान के बाद चुनाव कर्मचारियों और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को ले जा रही थी, तब मंगलवार रात करीब 11 बजे गोला गांव के पास बस में अचानक आग लग गई, जिससे कुछ ईवीएम क्षतिग्रस्त हो गईं.
बैतूल के कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आग की घटना पर रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद आयोग ने बुधवार को निर्वाचन क्षेत्र के चार मतदान केंद्रों पर फिर से चुनाव कराने का आदेश दिया है. बैतूल संसदीय सीट के मुलताई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित इन बूथों पर 10 मई यानी शुक्रवार की सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक पुनर्मतदान होगा.
ये भी पढ़ें- CGBSE Board Exam Result: इस तारीख को जारी किए जाएंगे 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, ऐसे देखें मार्कशीट
गौरतलब है कि 7 मई को मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के दौरान 9 संसदीय क्षेत्रों में वोटिंग हुई थी. इस चरण में मुरैना, भिण्ड , ग्वालियर , गुना, सागर , विदिशा , भोपाल , राजगढ़ और बैतूल संसदीय क्षेत्र में मतदान हुआ था.