Corruption in Nal jal yojana: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर जिले से पीएम मोदी की नल जल योजना ( Nal jal yojana) को लेकर बड़ी खबर है. प्रदेश के अनूपपुर जिले में इस योजना में भ्रष्टाचार (Corruption) किया जा रहा है. गिरारी गांव में 30 लाख रुपये की लागत से बनी पानी की टंकी पर लीकेज देखने को मिल रहे हैं. इस योजना पर जिम्मेदार अधिकारी-ठेकेदार से मिलजुल कर जमकर निर्माण कार्य में लापरवाही की है, बता दें कि अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ ब्लॉक के गिरारी गांव में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए जल जीवन मिशन के तहत बनाई गई, उच्च स्तरीय पानी टंकी की गुणवत्ता को लेकर अभी से सवाल उठने लगे हैं.
यहां भी लीकेज
गिरारी गांव के ग्रामीण बताते हैं कि बीते तीन वर्षों से ये टंकी बनकर तैयार है, लोकसभा चुनाव के आते ही इस पानी की टंकी में पानी भरा गया, जिसमे पूरी टंकी से पानी का रिसाव हो रहा है,घरों में सप्लाई के लिए बिछाई गई पाइप लाइन भी जगह-जगह से लीकेज है, निर्धारित मापदंड के अनुसार ठेकेदार ने कार्य नहीं किया है, जिससे सरकारी राशि का जमकर दुरुपयोग होता दिखाई पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- NDTV की खबर का बड़ा असर, 'मुर्दों' के मन की बात सरकार तक पहुंची, अब लोकायुक्त पुलिस का बड़ा एक्शन
ऐसे खुली पोल
जब नल जल योजना की सच्चाई जानने NDTV की टीम ने पड़ताल की, तब सामने आया की गिरारी गांव में पानी सप्लाई के लिए बनाई उच्च स्तरीय पानी टंकी के कंटेनर वॉल के चारो ओर से पानी का रिसाव हो रहा है, जिससे उपयंत्री एवं ठेकेदार के कारनामों की पोल खुल गई. अब देखना होगा कि जिला प्रशासन और संबंधित विभाग टंकी के लीकेज मामले में क्या कार्रवाई करता है?
ये भी पढ़ें- MPPSC: 1.83 लाख उम्मीदवारों के लिए सिर्फ 110 पद, बेरोजगार युवा नाराज, जानिए कहां फंसा है मामला