
MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं. बाइक और स्कूटी से गिरने या टकराने से कई लोगों की जान जा चुकी है. इन हादसों को रोकने के लिए प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है. जिले के कलेक्टर विवेक कुमार श्रोती और SP मनोहर सिंह मंडलोई ने हेलमेट को हथियार बनाया है और लोगों को मुफ्त हेलमेट बांटे हैं. बता दें कि जिले में साल 2024 से मार्च 2025 तक सड़क हादसों में करीब 950 लोगों की मौत हुई. इनमें से ज्यादातर लोग बाइक या स्कूटी चला रहे थे और उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था. प्रशासन का कहना है कि अगर ये लोग हेलमेट पहनते तो आज जिंदा होते और अपने परिवार के साथ होते. इस लापरवाही ने उनकी जान ली.... और उनके परिवार को भी ज़िंदगी भर का मर्ज़ दे दिया.
जतारा में हुआ बड़ा आयोजन
सड़क हादसों में हो रही मौतों को रोकने के लिए जतारा में हेलमेट वितरण कार्यक्रम किया गया. इसमें मुख्य अतिथि रहे जतारा के विधायक हरिशंकर खटिक. इस आयोजन में करीब 550 हेलमेट मुफ्त बांटे गए. स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों, लड़कों, महिलाओं और अन्य लोगों को हेलमेट दिए गए. सभी को समझाया गया कि हेलमेट पहनकर ही बाइक या स्कूटी चलाएं.
पुलिस का डर नहीं लेकिन अपनी सुरक्षा जरूरी
कलेक्टर और SP ने लोगों से कहा कि हेलमेट पुलिस से डरकर नहीं, अपनी जान बचाने के लिए पहनें. हेलमेट पहनने से हादसे के वक्त सिर की चोट से बचाव होता है और जान बच सकती है. सड़क पर सुरक्षित रहना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है. हेलमेट आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा की गारंटी है.
ये भी पढ़ें :
• पिकनिक मनाने गए जीजा-साली हुए लापता, तलाश में पुलिस को मिला एक शव
• कुर्सी पर बैठा पार्षद पति तो डॉक्टर को आया गुस्सा, अब कलेक्टर ऑफिस पहुंची शिकायत
कार्यक्रम में उन लोगों को भी सम्मानित किया गया जो सड़क सुरक्षा के लिए अच्छा काम कर रहे हैं. इस मौके पर BJP जिलाध्यक्ष सरोज राजपूत, विधायक हरिशंकर खटिक और अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. मिला जुला कर इस आयोजन का सार लोगों को ये समझाना था कि सड़क पर चलें, लेकिन सुरक्षित. हेलमेट पहनें और दूसरों को भी जागरूक करें.
• पुलिस ने मांगे ₹25000 और अरहर, परेशान युवक ने लगा ली फांसी, गांव में बवाल
• बुर्का पहन साली के घर घुसा जीजा, 1000 CCTV की 'फिल्म'; क्लाईमेक्स जान पुलिस भी हुई हैरान