विज्ञापन
Story ProgressBack

MP News : संस्कारधानी में कैबिनेट बैठक आज, इन विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे CM मोहन

Madhya Pradesh Chief Minister in Jabalpur : प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव लगभग 11 बजे कानून एवं व्यवस्था (Law and Order) पर जबलपुर संभाग की समीक्षा बैठक लेंगे. इसके बाद 12 बजे विकास कार्यों के संबंध में जबलपुर संभाग की समीक्षा बैठक लेंगे. दोपहर 2:45 बजे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जन आभार यात्रा में भाग लेंगे एवं गेरीसन ग्राउंड पर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन करेंगे. शाम 5 बजे मुख्यमंत्री कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

Read Time: 3 min
MP News : संस्कारधानी में कैबिनेट बैठक आज, इन विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे CM मोहन

Madhya Pradesh Cabinet Meeting in Jabalpur : संस्कारधानी के नाम से विख्यात मध्य प्रदेश के महानगरों में से एक जबलपुर में आज शाम को कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) होगी, इस बैठक की अध्यक्षता मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Madhya Pradesh Chief Minister Dr Mohan Yadav) करेंगे. डॉ. मोहन यादव आज 3 जनवरी को जबलपुर में 409.53 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे. 409.53 करोड़ रुपये की राशि में से 100.66 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन और 308.87 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण होगा. आइए जानते हैं मुख्यमंत्री का दौरा कार्यक्रम और विकास कार्यों की पूरी जानकारी.

पहले जानिए सीएम का शेड्यूल

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुबह 10.50 बजे रानी दुर्गावती (Rani Durgavati) की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. उसके बाद 11.15 बजे कानून एवं व्यवस्था (Law and Order) पर जबलपुर संभाग की समीक्षा बैठक लेंगे. इसके बाद 12 बजे विकास कार्यों के संबंध में जबलपुर संभाग की समीक्षा बैठक लेंगे. दोपहर 2.45 बजे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जन आभार यात्रा में भाग लेंगे एवं गेरीसन ग्राउंड पर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन करेंगे. शाम 5 बजे मुख्यमंत्री कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

विकास कार्यों पर एक नजर

विकास कार्यों की बात करें तो इसमें कौशल विकास, चिकित्सा शिक्षा विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभागों के कार्य शामिल हैं. इनमें बरगी जिला जबलपुर में 03 ट्रेड आईटीआई (ITI) का भवन निर्माण कार्य, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज (Medical College) जबलपुर में स्नातक प्रवेश क्षमता 150 से 250 सीटर उन्नयन, शारदा नगर पार्क मे रांझी वन विहार निर्माण कार्य (मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना) के कार्य शामिल हैं.

इसके अलावा रानी अवन्ती बाई वार्ड चग्गर फर्मा कॉलोनी एवं राजुल सिटी से स्वर्ण भूमि मुख्य मार्ग मे एम 30 सीमेंट सड़क निर्माण, महाराजा अग्रसेन वार्ड अंतर्गत अहिंसा चौक से वासु डेरी होते हुए साइबर जंक्शन तक एम 30 सीसी रोड, संभाग क्रमांक 14 अंतर्गत महाराजा अग्रसेन वार्ड गरबा स्कीम नं 5/14 में विभिन्न स्थानों पर एम 30 सीसी सड़क निर्माण कार्य समिति, 750 एमएम पाइप लाइन राजुल काॅम्प्लेक्स आगा चौक से 300 एमएम पाइपलाइन सर्वोदय नगर तक एवं विभिन्न स्थानों पर पाइपलाइनों का कार्य, जबलपुर स्मार्ट रोड फेस 1 (राइट टाउन रोड), जबलपुर स्मार्ट रोड फेस 2 (गोलबाजार रोड) और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल महाविद्यालय जबलपुर में 85 पीजी सीट वृद्धि निर्माण जैसे कार्य भी हैं.

यह भी पढ़ें : Hit and Run Law : वाहन चालकों की हड़ताल को लेकर हाईकोर्ट ने राज्य और केंद्र सरकार को जारी किया नोटिस

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close