Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है. यहां न्यायिक मजिस्ट्रेट अमनदीप सिंह छावड़ा के सरकारी आवास पर देर रात अज्ञात आरोपियों ने पथराव कर दिया. इस घटना के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने मजिस्ट्रेट को जान से मारने की धमकी भी दी.
यह भी पढ़ें- MP Weather News: मध्य प्रदेश में मानसून रिटर्न से फसलें बर्बाद, इन जिलों के लिए फिर बारिश का अलर्ट?
मजिस्ट्रेट की शिकायत के बाद भालूमाड़ा थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की. पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के भीतर ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान प्रियांशु सिंह उर्फ जेगु यादव, देवेंद्र केवट उर्फ सोनू, मनीकेश सिंह उर्फ सुतन के रूप में हुई है. तीनों आरोपी भालूमाड़ा क्षेत्र के ही रहने वाले हैं.
भालूमाड़ा थाना प्रभारी संजय खालको ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनसे पूछताछ की जा रही है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि कुछ स्थानीय विवाद के चलते यह घटना हुई. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि क्या इसके पीछे किसी बड़े षड्यंत्र की भूमिका तो नहीं है.
घटना के बाद जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मजिस्ट्रेट के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मजिस्ट्रेट को किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचाने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है. फिलहाल पुलिस ने मामले में धारा 353, 427 और 506 (बी) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. अधिकारियों ने बताया कि घटना में शामिल अन्य संदिग्धों की भी तलाश जारी है.
यह पहली बार नहीं है जब न्यायिक अधिकारी को धमकाने या डराने का प्रयास किया गया हो, लेकिन इस बार प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस कदम की स्थानीय नागरिकों ने सराहना की है और न्यायिक अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई है.
यह भी पढ़ें- Vinod Sonakia SDM: 53 की उम्र में Usain Bolt जैसी रफ्तार, किस बेइज्जती ने बनाया ‘फ्लाइंग अफसर'?