Vinod Sonakia SDM Bhopal MP: उम्र महज एक नंबर है. इस बात का जीता-जागता उदाहरण हैं एसडीएम विनोद सोनकिया, जो 53 साल की उम्र में भी Usain Bolt जैसी स्पीड से दौड़ते हैं. नए रिकॉर्ड बनाते हैं, मेडल जीतते हैं. इनके पहाड़ जैसे हौसलों के सामने रनिंग में युवा एथलीट भी पीछे छूट जाते हैं. अब विनोद सोनकिया 5 से 9 नवंबर 2025 को 23वीं एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप, चेन्नई के ट्रैक पर एशिया महाद्वीप के 28 देशों के एथलेटिक्स के बीच भारत का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे.

Vinod Sonakia SDM Bhopal Madhya Pradesh
यह भी पढ़ें- Success Story: 21 साल के लड़के को US से मिला 76 लाख का जॉब ऑफर, रोजाना की सैलरी 21 हजार रुपए
Vinod Sonakia Success Story: विनोद सोनकिया का इंटरव्यू
NDTV MPCG से बातचीत में विनोद सोनकिया ने कक्षा 9 से शुरू हुई दौड़ की दीवानगी की पूरी कहानी बताई. वर्तमान में विनोद सोनकिया मध्य प्रदेश प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के रूप में भोपाल उपखण्ड अधिकारी (SDM) के पद पर कार्यरत हैं. भोपाल में अपर कलेक्टर उप जिलाधिकारी विनोद सोनकिया को उम्र के इस पड़ाव पर भी 200 और 400 मीटर दौड़ के प्रति उनका गजब का जुनून ही उन्हें MP का 'Flying Officer' बना देता है.
Asian Masters Athletics Championships: विनोद सोनकिया के कोच
विनोद सोनकिया ने बताया कि वे इन दिनों 23वीं एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप, चेन्नई के लिए पसीना बहा रहे हैं. भोपाल के TT नगर स्थित स्टेट एथलेटिक्स स्टेडियम में रोज़ाना अभ्यास कर रहे हैं. पहले कोच संजय गणनायक हुआ करते थे, जो अब ओडिशा के भुवनेश्वर चले गए हैं. फिलहाल वे कोच राशिद की प्लानिंग और प्रोग्राम को फॉलो कर रहे हैं. राशिद ने साउथ एशिया गेम्स (रांची) में गोल्ड मेडल जीता है.

Vinod Sonakia SDM Bhopal Madhya Pradesh
Vinod Sonakia DOB: विनोद सोनकिया का जन्म
MP के SDM और एथलीट विनोद सोनकिया का जन्म 14 नवंबर 1971 को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के हरपालपुर कस्बे में हुआ. उनके पिता भानूप्रकाश सोनकिया सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. पिता के सामने हुई एक ‘गजब बेइज्जती' ने ही उन्हें बेहतरीन धावक बनने की प्रेरणा दी.
यह भी पढ़ें- Rohini Ghavari ने चंद्रशेखर आजाद को एक्सपोज करने का काउंटडाउन किया शुरू, 1 करोड़ का इनाम भी रखा
Vinod Sonakia Success Story: विनोद सोनकिया की MPPSC रैंक व अफसर बनने की कहानीमध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की परीक्षा विनोद सोनकिया ने दो बार पास की. साल 1998 में वे जेलर बने और 1999 में 99वीं रैंक के साथ राजस्व सेवा (State Revenue Service) में चयन हुआ. बाद में प्रमोशन पाकर SDM बने. भोपाल से पहले वे बैरासिया और बैरागढ़ में उपखण्ड अधिकारी रहे हैं. इसके अलावा राज्य चुनाव आयोग में अंडर सेक्रेटरी के पद पर भी कार्य कर चुके हैं.

Vinod Sonakia SDM Bhopal Madhya Pradesh
Vinod Sonakia Wife: विनोद सोनकिया की पत्नी भी अफसर
मध्य प्रदेश में 1999 बैच के अधिकारी विनोद सोनकिया की पत्नी संतोष सोनकिया भी उन्हीं के बैच की अधिकारी हैं. वे वित्त विभाग में Additional Director के पद पर कार्यरत हैं और वर्तमान में शिक्षा विभाग में डेपुटेशन पर हैं. संतोष मूल रूप से घरोठा (झांसी, उत्तर प्रदेश) की रहने वाली हैं और उन्होंने MPPSC में 23वीं रैंक हासिल की थी.
Vinod Sonakia Love Story: विनोद सोनकिया की लव स्टोरी व परिवार
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) पास करने के बाद ट्रेनिंग के दौरान ही विनोद और संतोष की मुलाकात हुई. दोस्ती जल्द ही प्यार में बदली और 7 मार्च 2000 को दोनों ने विवाह कर लिया. इनके दो बेटे क्षितिज और ध्रुव हैं. क्षितिज अमेरिका की कंपनी में कार्यरत हैं जबकि ध्रुव दिल्ली के हंसराज कॉलेज से BA (Hons.) की पढ़ाई कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- कौन है खूंखार डकैत योगेंद्र गुर्जर, जिसके पीछे पड़ गईं दो महिला IPS अधिकारी
Vinod Sonakia Athlete Journey: विनोद सोनकिया कैसे बने धावक?

Vinod Sonakia SDM Bhopal Madhya Pradesh
Flying Officer of MP: चेन्नई में दौड़ेंगे इकलौते अफसर
विनोद सोनकिया के अनुसार चेन्नई में होने वाली 23वीं Asia Masters Athletics Championship के 50+ आयु वर्ग में संभवतः वे इकलौते सिविल सेवा अफसर होंगे. उन्होंने करनाल व गुडगांव में All India Civil Services Games (non-police/non-military) में 400 मीटर में मेडल जीते हैं. चेन्नई में भी मेडल जीतने के लिए विनोद रोज़ाना सुबह छह बजे उठकर युवा एथलीटों के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं.
Vinod Sonakia Medal: विनोद सोनकिया ने जीते 8 Gold Medals
एमपी में छतरपुर के गांव हरपालपुर के सरकारी स्कूल से शुरू हुआ दौड़ का यह सिलसिला विनोद सोनकिया को जिला, संभाग, राज्य और राष्ट्रीय स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक ले गया. सिंगापुर, जापान और ब्राजील में आयोजित World Masters Athletics Championships में भाग ले चुके हैं. राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में वे अब तक 8 स्वर्ण पदक (Gold Medals) जीत चुके हैं. 200 मीटर रेस में 22.7 सेकंड का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज है.
यह भी पढ़ें- Success Story: पति की मौत के बाद अंजू यादव बनीं DSP, अब तक 4 बार लगी सरकारी नौकरी