
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के खरगोन में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा हो गया. गणपति विसर्जन के लिए आए 14 वर्षीय बच्चे की नदी में डूबने से मौत हो गई. मृतक बच्चा अपने मित्रों के साथ विसर्जन के लिए इंदौर से आया था. घटना के करीब एक घंटे बाद शाम 6.30 बजे नावघाट खेड़ी के गोताखोरों की मदद से उसके शव को बाहर निकाला गया. मामला जयंती माता मंदिर के पास चोरल नदी का बताया जा रहा है. बच्चे के नदी में डूबने के बाद इसकी इत्तिला पुलिस को दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम लिया है और बच्चे के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है. वे इंदौर से निकल गए है. मृतक की पहचान अंशराज (14) के रूप में हुई है.
दोस्त को बचाते समय डूबने लगा बच्चा
संगम नगर में 51 नंबर इलाके में कुछ लोगों ने गणपति की स्थापना की थी. इसी समिति के करीब 25 सदस्य जिसमें बच्चे एवं युवा भी शामिल थे. वे सभी दोपहर 2 बजे गणपति विसर्जन के लिए जयंती माता आए थे. इसके पहले उन्होंने फारेस्ट नाके के सामने पढ़ाली नदी के पास गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया. विसर्जन करने के बाद वे सभी जयंती माता पहुंचे. यहां कुछ युवा भोजन बना रहे थे....तो कुछ चोरल नदी में नहा रहे थे. उनके साथ ही अंशराज (14) भी नहा रहा था. इसी दौरान अंशराज का दोस्त (ध्रुव पंवार) नहाते समय डूबने लगा. जिसे देख अंशराज उसे बचाने चला गया.

मौके पर पहुंची पुलिस समेत मृतक बच्चे के मित्र
यह भी पढ़ें : Ujjain Rape Case: जिन्होंने मदद नहीं की अब आई उनकी सफाई,ऑटो चालक ने कहा- वो भौंचक था
गोताखोरों की मदद से शव बरामद
इसी कड़ी में दोस्त को बचाने के दौरान अंशराज गहरे पानी में चला गया. दोस्तों ने उसे रोकने की भी कोशिश की लेकिन वह गहरे पानी में चला गया. इसके बाद जिन्हें तैराकी आती थी... वे सभी दोस्त उसकी तलाश में लग गए. बाद में नावघाटखेड़ी से गोताखोरों को भी बुलाया गया. गोताखोर बाबूलाल मंगले ने बताया की करीब 15 फिट गहराई से अंशराज का शव बाहर निकाला गया. इस हादसे के दौरान SHO रामेश्वर ठाकुर भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे. मित्रो के अनुसार,अंशराज कक्षा नवी का छात्र था. उसके पिता इंजिनियर है. परिवार में माता के अलावा दो बहने है. वह दो बहनों का इकलौता भाई था.
ये भी पढ़ें - Chhattisgarh: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई खत्म, जानिए कब जारी होगी लिस्ट?