विज्ञापन

MP Moong-Udad Kharidi: सीएम का फैसला- मूंग और उड़द अब MSP पर खरीदी जाएगी, 19 से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया है. अब राज्य में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर मूंग और उड़द की खरीदी की जाएगी. 19 जून से इसके लिए पंजीकरण शुरू होगा.

MP Moong-Udad Kharidi: सीएम का फैसला- मूंग और उड़द अब MSP पर खरीदी जाएगी, 19 से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

Moong and Udad Kharidi in MP: किसानों को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है. एनडीटीवी द्वारा प्रमुखता मुद्दा उठाए जाने के बाद से अब राज्य सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर मूंग और उड़द  खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. राज्य में 19 जून से मूंग और उड़द की खरीदी के लिए पंजीकरण शुरू होगा. उपार्जन के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है.

राज्य सरकार के इस कदम से हरदा, रायसेन, बैतूल, सीहोर और नरसिहपुर जिले के किसानों के चेहरे पर खुशी लौट आई है.

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार किसानों की समृद्धि के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. मध्य प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर मूंग और उड़द के उपार्जन के लिए 19 जून से पंजीकरण शुरू होने जा रहा है. इस संबंध में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह से चर्चा हुई है. MSP पर मूंग न खरीदे जाने से किसान परेशान थे.

किसानों को नहीं मिल रही अच्छी रकम

कृषि उपज मंडी में किसान मूंग और उड़द बेचने के लिए लाइन लगाकर खड़े रहते हैं, लेकिन व्यापारी बेहद कम दाम ही देना चाहते हैं. ऐसे में अधिकांश किसान अपनी फसल बेचने से कतरा रहे थे. इस वजह से किसान सरकार से मूंग और उड़द पर एमएसपी पर खरीदने का अनुरोध कर रहे थे. इसके लिए कई जिलों में किसानों प्रदर्शन भी किया था.

मजबूरी में कई किसानों ने अपनी मेहनत की उपज औने-पौने दाम पर भी बेचने को मजबूर हुए हैं. वर्तमान में मूंग और उड़द मात्र 3000 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर बिक रही है, जो एमएसपी से काफी कम है. अब एमएसपी पर मूंग और उड़द बिकने से किसानों को अपनी मेहनत का अच्छा लाभ मिल सकेगा.

कमलनाथ बोले- सरकार को झुकना पड़ा

कांग्रेस पार्टी लगातार मध्य प्रदेश सरकार पर दबाव बना रही थी कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग की ख़रीद शुरू की जाए. आज सुबह भी मैंने इस बारे में सरकार से आग्रह किया था. आखिरकार सरकार को इस दबाव के आगे झुकना पड़ा और कुंभकरण की नींद से जागकर सरकार ने मूंग ख़रीद के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने का फ़ैसला किया है.

लेकिन इस पूरी प्रक्रिया के दौरान मध्य प्रदेश सरकार और भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश के मूंग के किसानों को पूरे देश में बदनाम किया है. बार-बार इस तरह के बयान दिए गए कि मध्य प्रदेश के किसान ज़हरीला मूंग पैदा कर रहे हैं. मैं सरकार को आगाह करता हूं कि मूंग ख़रीदी की प्रक्रिया ना सिर्फ़ समय रहते शुरू कर दी जाए, बल्कि यह सुनिश्चित किया जाए कि मूंग ख़रीद निर्बाध रूप से हो सके और इस भीषण गर्मी में किसानों को परेशान न होना पड़े.

ये भी पढ़ें- शादी की खुशियों में छाया मातम, खाना खाने के बाद परिवार के चार लोगों की मौत; दो बुजुर्ग महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close