विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2024

MP Lok Sabha Election 2024: MP में सुबह 9 बजे तक 15 फीसदी मतदान, नक्सल प्रभावित दुगलई केंद्र पर शत प्रतिशत हुई वोटिंग

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 1: सुबह 9 बजे तक मध्य प्रदेश के बालाघाट में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है, जबकि जबलपुर में कम मत डाला गया है. 

MP Lok Sabha Election 2024: MP में सुबह 9 बजे तक 15 फीसदी मतदान, नक्सल प्रभावित दुगलई केंद्र पर शत प्रतिशत हुई वोटिंग
MP 1st Phase Voting: MP में सुबह 9 बजे तक 15 फीसदी हुई वोटिंग.

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण (MP Lok Sabha Election 2024 Phase 1) की 6 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. 13,588 पोलिंग बूथ पर वोट डाले जा रहे हैं. बूथों पर वोटर्स की लंबी कतार है. सुबह 9 बजे तक 6 सीटों पर 15% वोट डाले गए हैं. मध्य प्रदेश के बालाघाट में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है, जबकि जबलपुर में कम मत डाला गया है. मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी-लंबी कतार देखी जा रही है. सुबह 9 बजे तक बालाघाट में सबसे अधिक 16.53 प्रतिशत मतदान हुए हैं. वहीं सीधी में 13.57 प्रतिशत और जबलपुर में सबसे कम 13.50 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

दुगलई में 100 प्रतिशत मतदान

बालाघाट के घोर नक्सल प्रभावित 58 केंद्रों में शामिल वन ग्राम दुगलई के रूपझर मतदान केंद्र पर 9 बजे तक 100 प्रतिशत वोटिंग हुई. यहां कुल 80 वोटर थे. सभी 80 मतदाताओं ने शत-प्रतिशत मतदान किया.

इस सीट पर इतना मतदान 

बालाघाट-16.53%
छिंदवाड़ा- 15.50%
जबलपुर-13.50%
मण्डला- 16.39%
शहडोल-14.49%
सीधी-13.57%

Latest and Breaking News on NDTV

Latest and Breaking News on NDTV

पहले चरण के बनाए गए 13,588 मतदान केंद्र

मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है. पहले चरण में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में मतदान हो रहा है. पहले चरण के 13,588 मतदान केंद्रों बनाए गए हैं, जिसमें  से 8059 पर बेवकास्टिंग और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नजर रखी जा रही है. साथ ही शांतिपूर्ण मतदान के लिए केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल, राज्य सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल और होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है. पहले चरण में 1.13 करोड़ मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनेंगे.

ये भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024 Voting: पीएम मोदी से CM मोहन तक... वोटिंग से पहले लोगों से की मतदान करने की अपील

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close