Civil Service Meet 2024: मध्यप्रदेश आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित सिविल सर्विस मीट-2024 का प्रशासन अकादमी में शुभारंभ करते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि भारत जैसे विशाल और विविधताओं वाले देश की विश्व में विशिष्ट छवि बनाने में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. आज भारत की अलग पहचान बनी है और देश को आदर-सम्मान के साथ देखा जाता है. भारतीय प्रशासनिक सेवा का स्वरूप अन्य सेवाओं से भिन्न है. कठोर परिश्रम के साथ-साथ ईश्वर प्रदत्त भाग्य से ही मनुष्य को भारतीय प्रशासनिक सेवा से जन सेवा का अवसर प्राप्त होता है.
पूरी दुनिया में हमारे देश की एक अलग पहचान बनाने में आईएएस अधिकारियों की बड़ी भूमिका है : CM@DrMohanYadav51 #CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh #Bhopal #CivilServiceMeet pic.twitter.com/lbeB369S1U
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 20, 2024
दक्षता से लिए गए निर्णयों से ही अधिकारी इतिहास बनाते हैं
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पौराणिक संदर्भ का उल्लेख करते हुए कहा कि ईश्वर प्रदत्त यश का सदुपयोग जनहित में करना ही श्रेष्ठतम है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने और व्यवस्थाओं को सुव्यवस्था में बदलने में सक्षम हैं. व्यक्तिगत स्तर पर की गई ऐसी पहल, सुख और संतोष प्रदान करती है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अनुसार बेहतर अवसरों के साथ अपनी दक्षता और सूझ-बूझ से लिए गए निर्णय और उनके बेहतर क्रियान्वयन से ही अधिकारी इतिहास बनाते हैं.
कार्यक्रम में मुख्य सचिव अनुराग जैन, जी-20 इंडिया के शेरपा तथा नीति आयोग के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ कांत, प्रशासन अकादमी के महानिदेशक जेएन कंसोटिया, एसोसिएशन के पदाधिकारी अनुपम राजन, विवेक अग्रवाल सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी उपस्थित थे.
निर्णयों के क्रियान्वयन में आईएएस अधिकारियों की दक्षता प्रशंसनीय
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि व्यवस्था संचालन में विधायिका, न्यायपालिका और कार्यपालिका के अलग-अलग दायित्व हैं. उनके निर्वहन की अपनी-अपनी विशेषज्ञता भी है. इन सभी संस्थाओं ने लोकतंत्र को बनाए रखने में अपने-अपने स्तर पर योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि निर्णय लेना या एक विचार देना सरल है, लेकिन बड़े फलक पर उसका क्रियान्वयन चुनौती पूर्ण होता है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की निर्णयों के क्रियान्वयन में दक्षता प्रशंसनीय है.
विविध चुनौतियों के बीच दुनिया में भारत की एक अलग पहचान बनी है, तो उसमें आप सभी की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका रही है...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 20, 2024
मैं आपको शुभकामनाएं देता हूँ। pic.twitter.com/qExNh5s9p8
सेवाकाल के बाद भी देश की उन्नति और जनकल्याण में दें योगदान
CM यादव ने कहा कि सिविल सर्विस मीट का विचार मंथन नए दौर के नए मध्यप्रदेश के निर्माण में सहायक होगा. प्रशासनिक अधिकारियों के लंबे अनुभवों को साझा करने के लिए किसी संस्था की संरचना करने पर विचार होना चाहिए. इससे अलग-अलग क्षेत्र के व्यक्तियों के साथ विचारों के आदान-प्रदान तथा सेवाकाल के बाद भी देश की उन्नति और जन कल्याण में अपना योगदान देने के लिए मंच उपलब्ध हो सकेगा. वैश्विक परिदृश्य में हो रही घटनाओं की दृष्टि से भारत का वर्तमान समय बहुत अनुकूल और सकारात्मक है. पड़ेसी देशों में हो रहे घटनाक्रम से इसका आंकलन किया जा सकता है. विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत की व्यवस्थाएं विश्व में आदर्श प्रस्तुत कर रही हैं. इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का योगदान महत्वपूर्ण है.
यह भी पढ़ें : MPPSC Student Protest: इंदौर में छात्र आमरण अनशन पर, जानिए क्या है मांगे...
यह भी पढ़ें : CG News: मंडी शुल्क से मुक्ति... साय सरकार का बड़ा फैसला, यहां मिलेगी पूरी छूट, अन्नदाताओं को हाेगा लाभ
यह भी पढ़ें : Maihar News: रिश्वत की रकम के साथ धूप सेंक रहे थे साहब! लोकायुक्त की टीम ने बोल दिया धावा
यह भी पढ़ें : Offbeat: खोला पार्सल निकली डेड बॉडी, महिला रह गई सन्न, जानिए क्या है मामला?