विज्ञापन

MPPSC Student Protest: इंदौर में छात्र आमरण अनशन पर, जानिए क्या है मांगे...

MPPSC Student Protest: विभिन्न मांगों को लेकर एमपीपीएसी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन 36 घंटे से भी ज्यादा समय से जारी है. अभ्यर्थी मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर ऑफिस के बाहर बैठे हैं. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

MPPSC Student Protest: इंदौर में छात्र आमरण अनशन पर, जानिए क्या है मांगे...

Indore MPPSC Protest: इंदौर में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) के सामने हजारों के तादाद में छात्र लगातार धरना प्रदर्शन (MPPSC Student Protest) कर रहे है. शुक्रवार को धरना प्रदर्शन का तीसरा दिन रहा, छात्रों का कहना है कि मांगे पूरी न होने तक लगातार वह अपना धरना जारी रखेंगे. अपनी मांगों को लेकर जहां बुधवार को हजारों की तादात में छात्रों ने भोलाराम उस्ताद मार्ग से लेकर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर तक पैदल मार्च निकाला, तो वहीं लोक सेवा आयोग ऑफिस (MPPSC) के बाहर लगातार धरने पर बैठे हुए हैं. यहां पर दो छात्र आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. एमपीपीएससी के साथ अन्य एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट भी मौजूद हैं.

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी मिलने पहुंचे

इस विरोध प्रदर्शन में छात्र जुड़ते जा रहे हैं, हजारों के तादाद में धरना दे रहे हैं. गुरुवार रात पीसीसी चीफ जीतू पटवारी लोक सेवा आयोग के बाहर छात्रों से मिलने पहुंचे और कहा मैं आपके परिवार का सदस्य हूं. पटवारी ने छात्रों के इस आंदोलन को अपना पूरा समर्थन दिया. जीतू पटवारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सिर्फ सत्ता ही नहीं बल्कि हर राजनीतिक दल के लिए शर्म की बात है. उन्होंने सभी छात्रों को आश्वस्त किया कि उनकी आवाज वह सरकार तक जरूर पहुंचाएंगे. जीतू पटवारी ने सभी छात्रों को देश का कानून मानते हुए धरना प्रदर्शन करने की बात कही.

क्या है एमपीपीएससी छात्रों की मांग?

  • 2019 की मुख्य परीक्षा के कॉपियां दिखाई जाए और मार्कशीट जारी की जाए. 
  • एमपीपीएससी 2025 में राज्य सेवा में 700 और वन सेवा में 100 पदों के साथ नोटिफिकेशन जारी किया जाए.
  • 2023 राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम जरी किया जाए.
  • 87/13 फॉर्मूला करके सभी परिणाम 100% पर जारी किए जाए.
  • एमपीपीएससी की भर्ती प्रक्रिया में कई सुधार किए जाए जैसे प्रारंभिक परीक्षा में यूपीएससी की तरह एक भी प्रश्न गलत ना हो. नेगेटिव मार्किंग को शुरू करें सीजीपीएससी की तरह मुख्य परीक्षा की कॉपी जांची जाए तो वहीं इंटरव्यू के मार्क्स काम करके बिना कैटेगरी और सरनेम की वीडियो रिकॉर्डिंग साथ आयोजित करें.

धरने पर बैठे छात्रों ने आरोप भी लगाए

अपनी मांगे लेकर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर पहुंचे हजारों की तादाद में छात्रों ने प्रशासन के ऊपर कई आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा धरना प्रदर्शन के पहले दिन कुछ प्रशासनिक अधिकारी विद्यार्थियों को यह आश्वासन देकर गए थे कि उन्हें शौचालय, खाना- पानी और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे, हालांकि अब छात्राओं का कहना है कि धरना प्रदर्शन के दौरान सभी को कई मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. खासतौर पर वहां मौजूद महिलाओं को शौचालय इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही है. धरना प्रदर्शन स्थल से कुछ दूरी पर मौजूद शौचालय का इस्तेमाल करने में भी सोचना पड़ रहा है, क्योंकि वहां स्वच्छता का ध्यान नहीं रखा जा रहा. इसके अलावा छात्रों ने यह आरोप भी लगाया की उनसे उनका माइक छीन लिया गया, जिस कारण अब वहां मौजूद भीड़ में सही तौर पर बातचीत नहीं हो पा रही. दूसरी ओर टेंट लगाने आए लोगों को भी यहां टेंट लगाने की इजाजत नहीं दी गई और उन्हें धरना स्थल से वापस भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें : MPPSC Student Protest: सड़क पर MPPSC के छात्र, मांग पूरी नहीं होने पर दी बड़ी चेतावनी

यह भी पढ़ें : Maihar News: रिश्वत की रकम के साथ धूप सेंक रहे थे साहब! लोकायुक्त की टीम ने बोल दिया धावा

यह भी पढ़ें : Offbeat: खोला पार्सल निकली डेड बॉडी, महिला रह गई सन्न, जानिए क्या है मामला?

यह भी पढ़ें : Van Mela Bhopal: ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स के प्रति बढ़ा लोगों का आकर्षण, औषधियों की बिक्री ₹20 लाख के पार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close