विज्ञापन

Offbeat: खोला पार्सल निकली डेड बॉडी, महिला रह गई सन्न, जानिए क्या है मामला?

Shocking Incident: ये मामला आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले के उंडी का है. यहां एक आर तुलसी नाम की महिला के निर्माणाधीन घर पर कथित तौर पर एक शव का पार्सल कराया गया. शव का चेहरा विकृत था. शव के साथ मिले नोट में लिखा है, ''आपके पति ने 2008 में 3 लाख रुपए का लोन लिया था. जो अब बढ़ते-बढ़ते 1.35 करोड़ रुपए हो गया है. अपने परिवार के साथ कुछ बुरा होते नहीं देखना चाहती तो पूरी रकम चुकानी होगी.''

Offbeat: खोला पार्सल निकली डेड बॉडी, महिला रह गई सन्न, जानिए क्या है मामला?

Viral News: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के पश्चिम गोदावरी जिले में एक महिला उस समय सदमे में आ गई जब उसे एक पार्सल (Parcel) मिला जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति का शव (Dead Body) था. यह भयावह घटना पश्चिमी गोदावरी जिले के उंडी मंडल के येंदागांडी गांव की है. बता दें कि नागा तुलसी नाम की महिला ने घर बनाने के लिए वित्तीय मदद के लिए क्षत्रिय सेवा समिति को आवेदन दिया था. समिति ने महिला को टाइलें भेजी थीं. महिला ने निर्माण में मदद के लिए क्षत्रिय सेवा समिति से फिर से गुहार लगाई. समिति ने कथित तौर पर बिजली के उपकरण मुहैया कराने का वादा किया था. आवेदक को व्हाट्सएप पर एक संदेश मिला था कि उसे लाइट, पंखे और स्विच जैसी चीजें मुहैया कराई जाएंगी.

क्या है मामला?

गुरुवार रात एक व्यक्ति ने महिला के घर के दरवाजे पर एक बॉक्स दिया और उसे यह बताकर चला गया कि उसमें बिजली के उपकरण हैं. बाद में तुलसी ने पार्सल खोला और उसमें एक व्यक्ति का शव देखकर चौंक गई. इस पूरी घटना से उसका परिवार भी घबरा गया. इस पूरे मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जिला पुलिस अधीक्षक अदनान नईम असमी ने भी गांव का दौरा किया और मामले की जांच की. पार्सल में एक पत्र भी मिला है, जिसमें 1.30 करोड़ रुपये की मांग की गई है और मांग पूरी न करने पर परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है.

वहीं पुलिस पार्सल पहुंचाने वाले व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश कर रही है. पुलिस के अनुसार, यह करीब 45 साल के पुरुष का शव है. पुलिस का मानना है कि व्यक्ति की मौत 4-5 दिन पहले हुई होगी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या यह मामला हत्या का है.

यह भी पढ़ें : Maihar News: रिश्वत की रकम के साथ धूप सेंक रहे थे साहब! लोकायुक्त की टीम ने बोल दिया धावा

यह भी पढ़ें : Van Mela Bhopal: ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स के प्रति बढ़ा लोगों का आकर्षण, औषधियों की बिक्री ₹20 लाख के पार

यह भी पढ़ें : CG News: मंडी शुल्क से मुक्ति... साय सरकार का बड़ा फैसला, यहां मिलेगी पूरी छूट, अन्नदाताओं को हाेगा लाभ

यह भी पढ़ें : MP बनेगा मेडिकल और वेलनेस टूरिज्म का केंद्र, इंटरनेशनल डेलीगेट्स के साथ हुई ये बात

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close