विज्ञापन

MP के हुक्का बार- नाइट क्लबों पर रहेगी किसकी नज़र ? CM यादव ने दिए कड़े निर्देश

Bhopal : CM मोहन यादव ने कहा कि राज्य में नशे के कारोबार को खत्म करना और महिलाओं की सुरक्षा को मजबूत करना सरकार की पहली जिम्मेदारी है.

MP के हुक्का बार- नाइट क्लबों पर रहेगी किसकी नज़र ? CM यादव ने दिए कड़े निर्देश
MP के हुक्का बार- नाइट क्लबों पर रहेगी किसकी नज़र ? CM यादव ने दिए कड़े निर्देश

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अब नशे के खिलाफ बड़ी मुहिम चलेगी. इसे लेकर CM यादव मोहन यादव ने नशे के नेटवर्क को खत्म करने के सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. CM यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और हर संदिग्ध जगह पर निगरानी हो. हुक्का बार और नाइट क्लब जैसे जगहों पर खास ध्यान दिया जाए. CM यादव ने निर्देश दिया है कि नशे की तस्करी रोकने के लिए पड़ोसी राज्यों से भी मदद ली जाए. अंतर्राज्यीय गिरोहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो. बता दें कि बुधवार को CM यादव ने गृह विभाग की बैठक में इन मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नशे को रोकने के लिए लगातार मॉनिटरिंग होनी चाहिए.

भोपाल में ड्रग्स का बड़ा जखीरा मिला

दरअसल, हाल ही में भोपाल में नशे का एक बड़ा मामला सामने आया था. जहां नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और गुजरात एंटी टेररिज्म स्क्वाड ने मिलकर छापेमारी की. इसमें 907 किलो मेफेड्रोन (ड्रग्स) मिला. इसकी कीमत करीब 1,814 करोड़ रुपये बताई गई. यह ड्रग्स भोपाल के इंडस्ट्रियल इलाके में बनाया जा रहा था. इस फैक्ट्री की क्षमता हर दिन 25 किलो ड्रग्स बनाने की थी.

NDTV की रिपोर्ट में हुआ था खुलासा

साथ ही NDTV ने एक पड़ताल भी की थी... जिसमें सामने आया था कि भोपाल की सड़कों पर खुल्लम-खुला नशे बेचे जा रहे हैं.  NDTV ग्राउंड रिपोर्ट में भोपाल में नशे के सौदागर बेखौफ घूमते हुए नज़र आए.  जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने कहा था कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है.

महिलाओं की सुरक्षा पर बोले CM

CM यादव ने महिलाओं की सुरक्षा पर भी जोर दिया है. उन्होंने अधिकारियों को खास निर्देश दिए हैं कि महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों को रोका जाए. साथ ही गुमशुदा बालिकाओं को ढूंढने के लिए एक अलग से अभियान चलाया जाएगा. CM यादव ने कहा कि जो लोग नाबालिग बच्चियों के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म जैसे अपराध करते हैं.... उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाए.

रोज़ाना गुम हो रही बहन-बेटियां

प्रदेश में हर दिन कई महिलाएं और बच्चियां लापता हो रही हैं. विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक बाल बच्चन ने इस बारे में सवाल उठाया. गृह विभाग के मुताबिक, हर दिन करीब 28 महिलाएं और 3 बच्चियां गायब हो रही हैं. जुलाई 2021 से मई 2024 के बीच 31,801 महिलाओं और लड़कियों के गुमशुदगी के मामले दर्ज हुए. इनमें 28,857 महिलाएं और 2,944 बच्चियां शामिल हैं. सागर जिले से सबसे ज्यादा 245 बच्चियां और इंदौर से 2,384 महिलाएं गायब हैं. ग्वालियर में भी 214 महिलाएं एक महीने से ज्यादा समय से लापता हैं लेकिन पुलिस ने सिर्फ 3 मामलों में ही रिपोर्ट दर्ज की है.

ये भी पढ़ें : 

4 मिनट ! मर्डर करते हुए पापा ने बेटे का बनाया वीडियो, बीवी को करना था 'खुश'

अपराधियों पर होगा बड़ा एक्शन

CM मोहन यादव ने कहा कि राज्य में नशे के कारोबार को खत्म करना और महिलाओं की सुरक्षा को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता है. CM ने साफ़ हिदायत देते हुए कहा कि महिला अपराधों को रोकने के लिए हर संभव कोशिश की जाए. साथ ही कहा कि नाबालिग-मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वालों को बिल्कुल नहीं बक्शा जाएगा.

ये भी पढ़ें : 

Love Affair : प्रेमी का इंतजार करती रही गर्लफ्रेंड, घरवाले जंगल लेकर गए और फिर...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close