Neemuch Police: नीमच जिले के एक गांव में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में जांच करने गई पुलिस को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को सात घंटे तक बंधक बनाए रखा. इसके अलावा पुलिस साथ में लाई वाहनों को भी कब्जे में रखा. मामला जिले के मनासा थाना क्षेत्र के चौकड़ी गांव में बुधवार शाम का है.
Tomato Farming: टमाटर उगाने में है मुनाफा ही मुनाफा, लाखों में है छतरपुर के इस किसान का टर्नओवर
आरोपी के साथ गांव पहुंची थी पुलिस
पुलिस के अनुसार, सिंगोली थाना पुलिस ने सोमवार रात चौकड़ी गांव के नीलेश धाकड़ को 54.300 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था. इस मामले में आगे की जांच के लिए पुलिस की टीम 3 गाड़ियों से आरोपी के साथ गांव में पहुची. इस दौरान लौटते समय टीम को ग्रामीणों ने घेर लिया. हालांकि एक वाहन में आरोपी को बैठाकर कुछ पुलिसकर्मी निकल गए थे, लेकिन दो पुलिस वाहन और पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया.
ग्रामीणों ने लगाया ये आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने झूठे मामले में फंसाया है. मादक पदार्थ तस्करी के मामले में गिरफ्तार युवक से पुलिस ने 30 किलो डोडाचूरा जब्त किया था, जबकि पुलिस ने एफआईआर में उसके पास से 53.300 किलो पदार्थ जब्त करने की बात कही है, जो गलत है. इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने इस घटनाक्रम को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें- मालिक के 1 करोड़ चुरा कर नौकर ने ख़रीदे गाड़ी-प्लॉट, आखिरी अरमान पूरा होने से पहले पुलिस ने दबोचा
पुलिस ने क्या कहा?
फिलहाल, पुलिस ने दोनों वाहनों और पुलिसकर्मियों को छुड़ा लिया है. पथराव में घायल पुलिस कर्मियों का मनासा के अस्पताल में मेडिकल कराया गया है. पुलिस का कहना है कि पथराव कर कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी भी अपराधी को नहीं छोड़ा जाएगा.