विज्ञापन
Story ProgressBack

हाईकोर्ट की फटकार! निजी जमीन पर सड़क बनाने पर PWD के कार्यपालन यंत्री पर लगाया प्रतिदिन 15 हजार का हर्जाना

MP News: निजी जमीन पर सड़क बनाने को लेकर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को फटकार लगाई है. इसके साथ ही कोर्ट इंजीनियर पर जुर्माना और हर्जाना भी लगाया है.

Read Time: 2 mins
हाईकोर्ट की फटकार! निजी जमीन पर सड़क बनाने पर PWD के कार्यपालन यंत्री पर लगाया प्रतिदिन 15 हजार का हर्जाना
फाइल फोटो

MP High Court Action Against PWD Engineer: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) के न्यायमूर्ति जी एस अहलूवालिया की एकलपीठ ने निजी भूमि से सड़क निकालने के रवैये को आड़े हाथों लिया है. पीडब्ल्यूडी, रीवा संभाग के कार्यपालन यंत्री (PWD Engineer) को फटकार लगाते हुए हाईकोर्ट (MP High Court) ने हर्जाना और जुर्माना दोनों लगा दिया है. कोर्ट ने आदेश दिया है कि जब तक निजी भूमि से सड़क हटाई नहीं जाती, प्रतिदिन 15 हजार रुपये के हिसाब से हर्जाना राशि कार्यपालन यंत्री को अपने वेतन से अदा करनी होगी. जबकि, जुर्माना राशि 25 हजार अलग से जमा करानी होगी.

हाईकोर्ट ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि मुख्य सचिव को इस बारे में जानकारी देनी होगी कि हर्जाना व जुर्माना राशि वेतन से कटौती कर जमा कराई गई है या नहीं. इस मामले में कोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव को कार्यपालन यंत्री के खिलाफ उचित कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए हैं. अपने आदेश में हाईकोर्ट ने इस बात पर आश्चर्य जताया है कि स्टे के बावजूद किसी की निजी भूमि से सड़क कैसे निकाल दी गई? कोर्ट ने कार्यपालन यंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है कि क्यों न कोर्ट के स्टे की अवहेलना पर अवमानना का मामला चलाया जाए? 

स्टे होने के बावजूद बनी सड़क

याचिकाकर्ता मऊगंज निवासी भास्कर दत्त द्विवेदी की ओर से पक्ष रखा गया. दलील दी गई कि कुल बहेरिया ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण योजना के तहत सड़क निर्माण चल रहा है. इस प्रक्रिया में याचिकाकर्ता की निजी भूमि से सड़क निकालने की गलती की गई है. याचिकाकर्ता ने कई बार इस बारे में प्रतिवेदन दिया और कोर्ट से स्टे आर्डर भी लिया. इसके बावजूद विभाग ने जबरदस्ती उसकी निजी भूमि पर सड़क निकाल दी.

यह भी पढ़ें - कोर्ट की अवमानना को लेकर सख्त हाईकोर्ट, बयान से पलटने पर नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता पर होगी कार्रवाई

यह भी पढ़ें - कौन लेगा जिम्मेदारी? अस्पताल में भर्ती नहीं किया, महिला ने ऑटो रिक्शा में दिया बच्चे को जन्म

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बदलाव: अब मातृ धाम के नाम से जाना जाएगा टीकमगढ़ का छिपरी, सीएम डॉ. मोहन यादव ने की घोषणा
हाईकोर्ट की फटकार! निजी जमीन पर सड़क बनाने पर PWD के कार्यपालन यंत्री पर लगाया प्रतिदिन 15 हजार का हर्जाना
Katni district Section 144 imposed Collectorate and District Panchayat office premises next 2 months 
Next Article
MP के इस जिले में कलेक्टर-एसपी दफ्तर के आसपास धारा 144 लागू, जानें पूरा मामला 
Close
;