
5000 crore Loan Mohan Goverment: मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Goverment) फिर पांच हजार करोड़ (5000 crore Loan) रुपये का कर्ज लेगी. इस वित्तीय वर्ष में सरकार का यह पहला कर्ज होगा. कर्ज 2500-2500 करोड़ की दो अलग-अलग किस्तों में लिया जाएगा. 12 साल और 14 साल के टेन्योर पर कर्ज लिया जाएगा. 7 मई को सरकार के खजाने में रकम आएगी.
MP पर कुल कर्ज बढ़कर 4.21 लाख करोड़ हो गया
इससे पहले 31 मार्च को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में सरकार ने कुल 57 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया था, जिससे मध्य प्रदेश पर कुल कर्ज बढ़कर 4.21 लाख करोड़ रुपये हो गया. बता दें कि विकास कार्यों और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का हवाला देकर कर्ज लिया जा रहा है.

3 महीनों में प्रदेश सरकार ले चुकी है 27 हजार करोड़ का कर्ज
साल 2025 के पहले 3 महीनों में सरकार 27 हजार करोड़ कर्ज ले चुकी है. अब 5000 करोड़ का कर्ज लेने से इस साल लिए गए उधार का आंकड़ा 32000 करोड़ हो जाएगा. नया कर्ज 12 साल की अवधि के लिए लिया जाएगा.
MP के 7.30 लाख कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा
हाल ही में मध्य प्रदेश के 7.30 लाख अधिकारियों कर्मचारियों को मोहन सरकार ने तोहफा दिया है. दरअसल, राज्य की मोहन सरकार ने कर्मचारियों को तोहफा देते हुए 5% महंगाई भत्ता देने की घोषणा की है. जिसके बाद डीए 50% से बढ़कर 55% पहुंच गया है. सीएम मोहन यादन ने घोषणा करते हुए कहा है कि यह वृद्धि दो किस्तों में लागू की जाएगी-1 जुलाई 2024 से 3% और 1 जनवरी 2025 से 2% अतिरिक्त महंगाई भत्ता स्वीकृत किया गया है.