
MP Latest News: खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और युवाओं में प्रेरणा जगाने के लक्ष्य के साथ मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने एक ऐतिहासिक पहल करते हुए “शिखर खेल अलंकरण एवं 38वें नेशनल गेम्स 2025 के पदक विजेता खिलाड़ियों” का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया. इस गरिमामयी कार्यक्रम ने न केवल प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को मान्यता दी, बल्कि पूरे देश में एक मिसाल भी कायम की. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में हुए इस समारोह में प्रदेश के उन खिलाड़ियों को शिखर खेल अलंकरण से नवाजा गया, जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है. खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार, प्रशस्ति-पत्र और प्रतीक चिह्न भेंट किए गए. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा, "खिलाड़ियों को सिर्फ पदक नहीं, पहचान मिलनी चाहिए. यह सम्मान केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि प्रदेश की नई खेल नीति की दिशा का संकेत है."

एमपी के खिलाड़ियों को दिया गया खास सम्मान
38वें नेशनल गेम्स के पदक विजेता खिलाड़ियों का विशेष सम्मान
हाल ही में संपन्न हुए 38वें नेशनल गेम्स 2025 में एमपी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण, रजत और कांस्य पदकों की झड़ी लगा दी. पहली बार प्रदेश की टीम ने कुल पदक तालिका में शीर्ष पांच राज्यों में जगह बनाई. इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सभी विजेता खिलाड़ियों को मंच पर बुलाकर व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया गया. हर खिलाड़ी के साथ उनके कोच को भी सम्मानित किया गया, जो दर्शाता है कि प्रदेश सरकार खेल के हर पहलू को लेकर सजग है.
ये भी पढ़ें :- स्कूल में नहीं दिया टेस्ट, डांट से लगा ऐसा डर कि 10 साल की लड़की ने अपने ही अपहरण की रच डाली साजिश
एमपी सरकार की नई घोषणाएं
इस कार्यक्रम में खेल मंत्री ने नई खेल छात्रवृत्ति योजना और “खेल ग्राम” की स्थापना जैसे कई बड़े एलान किए. अब प्रत्येक जिले में अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और अकादमी खोले जाएंगे. इसके अलावा, खिलाड़ियों को निजी क्षेत्र में रोजगार और शिक्षा में आरक्षण की सुविधाएं भी विस्तार दी जाएंगी.
इन खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
भोपाल में आयोजित खास समारोह में 11 खिलाड़ियों को एकलव्य पुरस्कार, 12 खिलाड़ियों को विक्रम पुरस्कार और चार को विश्वामित्र/लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार दिया गया है. इसके अलावा, सम्मान समारोह में 38वें नेशनल गेम्स 2025 के 34 स्वर्ण पदक विजेता, 25 रजत और 23 कास्य पदक विजेताओं को पुरस्कार दिया गया है. कुल 82 पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया है.
ये भी पढ़ें :- पत्नी से अवैध संबंध के शक में युवक को हाथ-पैर बांध पीटकर मार डाला, युवक की मौके पर ही मौत