
Indian Railways Navratri Special: चैत्र नवरात्र को लेकर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है. चैत्र नवरात्र पर राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिले के विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ़ (Dongergarh Bamleshwar Mata Mandir) में 10 से अधिक ट्रेनों का स्टॉपेज दिया गया है. यह ट्रेनें डोंगरगढ़ स्टेशन पर रुकेंगी. इसके अलावा, चार लोकल ट्रेन भी चलाई जा रही है, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधा हो और दो एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जा रहे हैं.

राजनांदगांव में 10 ट्रेनों का अतिरिक्त स्टॉपेज
विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी माता के सुगम दर्शन
राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी माता मंदिर स्थित है. यहां पूरे छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और अलग-अलग राज्यों से भी भक्त माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इस बार चैत्र नवरात्र की शुरुआत 30 मार्च से हुई है. माता का मंदिर 1600 फीट ऊंचे पहाड़ों पर है. 1100 से अधिक सीढ़ियां चढ़कर भक्त दर्शन के लिए जाते हैं. इसके साथ ही, रोप-वे की भी व्यवस्था है.
ये भी पढ़ें :- PM Modi in Chhattisgarh: आज बिलासपुर में 33,700 करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी, यहां जानिए सभी Projects
स्टेशन प्रबंधक ने दी जानकारी
ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर राजनांदगांव रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक आरके बर्मन ने बताया कि रेलवे ने श्रद्धालुओं को तकलीफ ना हो, इसके लिए 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का एक्स्ट्रा स्टॉपेज दिया गया है, चार लोकल मेमो ट्रेनों को चलाया जा रहा है और एक्सप्रेस ट्रेन में इंटरसिटी और शिवनाथ एक्सप्रेस में एक्स्ट्रा कोच लगाकर यात्रियों को अधिक सुविधा दी जा रही है.डोंगरगढ़ पहुंचने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की तरफ से पर्याप्त सुविधा दी जा रही है.
ये भी पढ़ें :- Hanuman Jayanti: रेलवे की खास तैयारी, हनुमान जयंती मेला के लिए भोपाल से चलेगी स्पेशल ट्रेन