विज्ञापन
This Article is From May 31, 2025

MP में सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के ट्रांसफर की डेट बढ़ी, अब इस तारीख तक होगा तबादला

Transfer Policy 2025: मध्य प्रदेश के सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है. मोहन सरकार ने इन्हें एक और मौका देते हुए ट्रांसफर की तारीख बढ़ा दी है. 

MP में सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के ट्रांसफर की डेट बढ़ी, अब इस तारीख तक होगा तबादला

MP Transfer Policy: मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है. यहां कई सालों से ट्रांसफर का इंतजार कर रहे कर्मचारियों को मौका देते हुए ट्रांसफर की तारीख बढ़ा दी है. अब 10 जून तक ट्रांसफर हो सकेंगे. इस संबंध में आदेश भी जारी हो गया है. 

सामान्य प्रशासन ने जारी कर दिया है आदेश 

मोहन सरकार ने प्रदेश के सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. सामान्य प्रशासन विभाग ने 30 मई को एक आदेश जारी किया है. इसके मुताबिक अब अधिकारी-कर्मचारियों का 10 जून 2025 तक ट्रांसफर होगा. इसके पहले 30 मई आखिरी डेट थी. 

ये भी पढ़ें पहली बार ससुराल आईं मंत्री तो क्या हुआ था उनके साथ? NDTV से बातचीत में किया बड़ा खुलासा 

लगातार आ रहे हैं आवेदन

दरअसल मोहन सरकार की इस ट्रांसफर पॉलिसी के बाद बड़ी संख्या में ट्रांसफर के लिए आवेदन पहुंचे हैं. इस बीच तारीख बढ़ाने की भी मांग की गई थी. बताया जा रहा है कि खुद मंत्रियों ने भी इस बारे में कहा था. ऐसे में  राज्य शासन ने समीक्षा के बाद डेट बढ़ाने का निर्णय लिया है. ताकि वे नियमानुसार आवेदन कर सकें. विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को अब 10 जून तक आवेदन करने का मौका मिल गया है.  नई ट्रांसफर पालिसी के तहत सीधे उन विभागों के स्तर पर ट्रांसफर होने हैं, जहां राज्य स्तरीय कैडर हैं. 

ये भी पढ़ें Video: "एक टाइम पानी नहीं मिला तो छटपटा जाएंगे आपलोग..." मंत्री ने भरी सभा में अफसरों को लगाई फटकार  

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close