
27 August Holiday in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में बुधवार यानी 27 अगस्त को स्कूल-कॉलेज, बैंक सहित सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे, क्योंकि सरकार ने पूरे प्रदेश में अवकाश का एलान कर दिया है. दरअसल, बुधवार को गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है, जिस वजह से छुट्टी की घोषणा की गई है.

अवकाश को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है. यह पहली बार होगा कि प्रदेश में गणेश चतुर्थी पर छुट्टी की जाएगी. अवकाश का कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने फैसला लिया था. फैसले के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किए हैं. अब गणेश चतुर्थी पर मध्य प्रदेश में ऐच्छिक अवकाश के स्थान पर सामान्य अवकाश घोषित किया गया.
गणपति स्थापना का शुभ मुहुर्त
गणेश चतुर्थी के महापर्व की शुरुआत 27 अगस्त बुधवार से हो जाएगी. 10 दिनों तक चलने वाला यह पर्व पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा. भादो के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से इस महापर्व की शुरूआत होती है.
हिंदू पंचांग के मुताबिक इस बार भादो शुक्ल पक्ष की चतुर्थी 26 अगस्त को दोपहर 1:54 बजे से 27 अगस्त की दोपहर 3.44 तक रहेगी. उदिया तिथि के चलते ये पर्व 27 अगस्त से मनाया जाएगा. इसी दिन गणपति बप्पा के मूर्ति की स्थापना होगी. इसके लिए शुभ मुहूर्त 27 अगस्त की सुबह 11 बजकर 5 मिनट से लेकर दोपहर एक बजकर 40 मिनट तक है. इस मुहूर्त में बप्पा के मूर्ति का स्थापना कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- MP News: गणेश चतुर्थी पर बंद हों मांस-मदिरा की दुकानें, भाजपा विधायक ने रखी मांग
ये भी पढ़ें- इस साल 'महावतार नरसिम्हा', गणपति पंडालों में दिख रही है फिल्मों की धूम