Madhya Pradesh Cold Wave: मध्य प्रदेश में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. शीतलहर और कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. टीकमगढ़ जिले में ठंड के कारण एक बुजुर्ग की मौत हो गई, वहीं छतरपुर जिले में आठवीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. इंदौर में भी ठंड को देखते हुए स्कूलों का समय बदल दिया गया है.
टीकमगढ़ में बुजुर्ग की मौत
टीकमगढ़ जिले में ठंड का असर सबसे ज्यादा बुजुर्गों और बच्चों पर देखा जा रहा है. बुधवार शाम 80 वर्षीय लखीमल सिंधी की ठंड के कारण मौत हो गई. वे रोजाना की तरह पार्क में घूमने गए थे, लेकिन लौटते समय अचानक सड़क पर गिर पड़े. उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि तेज ठंड और शीतलहर के कारण उन्हें अटैक आया था.
इंदौर में बदला स्कूलों का समय
इंदौर में ठंड को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों का समय बदलने का आदेश जारी किया है. अब कक्षा आठवीं तक के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूल सुबह 9:30 बजे से शुरू होंगे. शीतलहर में थोड़ी कमी आई है, लेकिन बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
छतरपुर में छुट्टी घोषित
छतरपुर जिले में भीषण ठंड और शीतलहर को देखते हुए कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए छुट्टी घोषित कर दी है. 8 जनवरी को जिले के सभी शासकीय, अशासकीय और सीबीएसई स्कूलों में अवकाश रहेगा. हालांकि शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थित होकर शासकीय और कार्यालयीन कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.
ठंड से बढ़ी मुश्किलें
प्रदेश के कई जिलों में कोहरा, बर्फबारी और शीतलहर के कारण हालात बिगड़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने खासकर हृदय रोगियों, बीपी और शुगर के मरीजों को सतर्क रहने की सलाह दी है. ठंड का असर आम जनजीवन पर साफ दिखाई दे रहा है और प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है.