MP IAS Transfer: मध्यप्रदेश शासन ने बुधवार 26 नवंबर को दो अलग-अलग आदेश जारी कर प्रशासनिक स्तर पर महत्वपूर्ण फेरबदल किए हैं. एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को नए विभाग का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है, जबकि राज्य प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी का तबादला कर उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.
राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1993 बैच के अधिकारी अनुपम राजन को अपर मुख्य सचिव, जनसंपर्क विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. फिलहाल वे उच्च शिक्षा विभाग, उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अपर मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत हैं. इसके साथ ही वे संसदीय कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं. नए आदेश के तहत वे इन सभी दायित्वों के साथ अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी भी संभालेंगे.
MP News: शिवपुरी में फंस गया "एसपी", ग्रामीणों ने भैंस के खूंटे से बांधा, फिर बुला ली पुलिस
राप्रसे अधिकारी गणेश कुमार जायसवाल का तबादला
सामान्य प्रशासन विभाग ने एक अन्य आदेश में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी गणेश कुमार जायसवाल (RR-2012) का तबादला किया है. उन्हें उपायुक्त राजस्व, नर्मदापुरम संभाग से स्थानांतरित कर अपर संचालक, जनसम्पर्क संचालनालय, भोपाल पद पर पदस्थ किया गया है. आदेश के अनुसार वे प्रशासकीय आधार पर तत्काल प्रभाव से इस पद का कार्यभार संभालेंगे. गणेश कुमार जायसवाल राज्य प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2012 बैच के अधिकारी हैं.