विज्ञापन

MP में ‘जामताड़ा’ की तरह चल रहा था फ्रॉड का अड्डा, 17 लड़कियां ऐसे बनाती थीं शिकार, हो गया भंडाफोड़

MP NEWS: मध्य प्रदेश की स्टेट साइबर सेल ने गुरुवार को एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो ‘जामताड़ा’ की तरह लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे.

MP में ‘जामताड़ा’ की तरह चल रहा था फ्रॉड का अड्डा, 17 लड़कियां ऐसे बनाती थीं शिकार, हो गया भंडाफोड़

MP NEWS: मध्य प्रदेश की स्टेट साइबर सेल ने गुरुवार को एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो ‘जामताड़ा' की तरह लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. ये लोग डायमंड रिसर्च कंपनी के नाम पर लोगों से इन्वेस्ट करवा कर उनको ठगते थे. गिरोह मंदसौर में कॉल सेंटर चलाकर लोगों को शिकार बनाता था.  मामले में साइबर सेल ने 22 युवक-युवतियों को गिरफ्त में लेकर 40 मोबाईल और सीम बरामद की है. 

राज्य साइबर को पता चला था कि मंदसौर स्थित शामगढ़ के पंजाबी कॉलोनी में एक फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है. यहां से फर्जी डायमंड रिसर्च कंपनी बनाकर ALGO TRADING APP के माध्यम से निवेश के नाम पर हर रोज दर्जनों लोगों को ठगा जा रहा है. यह काम यहां कार्यरत दो दर्जन लड़के-लड़कियां कर रही हैं. इस सूचना पर गुरूवार को डीएसपी लीना मरोठ, निरीक्षक अमित सिंह परिहार ने सेल की टीम और पुलिस लाइन के बल के साथ उस कॉल सेंटर पर छापा मारा.  टीम ने कॉल सेंटर से 4 लड़के 17 लड़कियों को गिरफ्तार कर लोगों को ठगने में उपयोग हो रहे 30 फर्जी सिम, 20 Android और 20 Keypad मोबाइल जब्त कर किया.

ऐसे फांसते थे शिकार 

फर्जी कॉल सेंटर चलाने वालों ने अपनी कंपनी का नाम डायमंड रिसर्च कंपनी रखा था. यहां कार्यरत युवक-युवती ALGO TRADING करने पर 10 हजार के निवेश पर प्रतिदिन 5 से 7 प्रतिशत का मुनाफा का झांसा देते थे. वे लोगो से ठगी रकम फर्जी बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रान्सफर करवाते थे. 

ऐसे हुआ पर्दाफाश

स्टेट साइबर सेल के एडीजी योगेश देशमुख ने बताया कि लंबे समय से कॉल सेंटर द्वारा बड़ी संख्या में लोगों को फेक कॉल के माध्यम से ठगने की शिकायत मिली थी. तकनीकी तथ्यों के आधार पर मंदसौर में कई दिन रैकी कर साक्ष्य जुटाये. उन्होंने कहा कि वे अब पता लगा रहे हैं कि आरोपियों द्वारा अब तक कितने लोगों को ठगा गया है. जब्त मोबाइल व सिम की जांच कर पता लगा रहे हैं कि लोगों से ठगी राशि कहां और किन खातों में रखी है. 

ठगों से बचने के लिए एडवाइजरी

साइबर सेल ने आनलाइन ठगी से बचने के लिए एडवाइजरी भी जारी की है. यदि शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर कोई अज्ञात व्यक्ति का कॉल आपको आता है तो पहले किसी विश्वसनीय स्त्रोत/पुलिस के माध्यम से उसकी तसदीक कर लें अन्यथा आप भी इस प्रकार की ठगी का शिकार हो सकते हैं. इस तरह का कोई घटना  होने पर अपने नजदीकी थाने या cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें. 

ये भी पढ़ें- कौन है छत्तीसगढ़ का यह नन्हा सिंगर जिसने मॉरीशस में भी मचा दी धूम, अब क्यों हैं चर्चा में?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close