विज्ञापन

कौन है छत्तीसगढ़ का यह नन्हा सिंगर जिसने मॉरीशस में भी मचा दी धूम, अब क्यों हैं चर्चा में?

CG Singer News:  छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से ताल्लुक रखने वाले ओम अग्रहरि (Om Agrahari) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. क्या आप ओम अग्रहरि को जानते हैं? 

कौन है छत्तीसगढ़ का यह नन्हा सिंगर जिसने मॉरीशस में भी मचा दी धूम, अब क्यों हैं चर्चा में?

CG Singer News:  छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से ताल्लुक रखने वाले ओम अग्रहरि (Om Agrahari) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. महज 14 साल के ओम ने इतनी कम उम्र में अपनी आवाज का जादू बिखेरते हुए गांव से मॉरीशस तक का सफर तय कर लिया. यहां उन्होंने जब अपने कला की प्रस्तुति दी तो लोग उन्हें बस सुन रह गए. क्या आप ओम अग्रहरि को जानते हैं? 

नन्हें गायक ने संगीत की दुनिया में तब कदम रखा जब वह केवल 6 साल के थे. अपनी हुनर और संगीत के प्रति जुनून के चलते इन्होंने राज्य उत्सव में पहली बार अपनी प्रस्तुति दी और इसके बाद एक के बाद एक कई स्थानीय शो किए. समय के साथ इनका संगीत का सफर और भी शानदार होता गया. ओम अग्रहरि बताते हैं कि उन्होंने बैकुंठपुर में ही राज्योत्सव के दौरान पहली बार मंच पर गाया जिससे उनकी पहचान बनती गई और अक्टूबर में उन्होंने मॉरीशस में प्रस्तुति दी. 

छत्तीसगढ़ी संगीत की दुनिया में बनी पहचान

कुछ साल पहले इस गायक ने "राज्य महोत्सव" जैसे बड़े इवेंट में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा और धीरे-धीरे छत्तीसगढ़ी संगीत की दुनिया में अपनी पहचान बनाई. छत्तीसगढ़ी गीतों को लोकप्रिय बनाने में उनका योगदान भी रहा. इसी सफर के दौरान उन्हें सुंदरानी के चैनल पर भी छत्तीसगढ़ी गीत गाने का मौका मिला, जिससे उनकी आवाज और भी अधिक लोगों तक पहुंची.

यूट्यूब ने दिलाई शोहरत

अपनी मेहनत और लगन के चलते उन्होंने यूट्यूब पर खुद का चैनल शुरू किया, जहां उन्होंने अपने कई गीत अपलोड किए. यूट्यूब चैनल की बढ़ती लोकप्रियता के चलते उन्हें कोलकाता और झारखंड जैसे शहरों में भी शो करने का अवसर मिला. इसके अलावा, उड़ीसा में भी उन्होंने अपनी आवाज का जादू बिखेरा. 

मॉरीशस में शो

हाल ही में, इस कलाकार ने अपनी कला को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रस्तुत किया. अक्टूबर महीने में दिवाली सेलिब्रेशन के मौके पर उन्हें मॉरीशस में शो करने का अवसर मिला, जहां पर उन्होंने हिंदू समुदाय के साथ अपनी प्रस्तुति दी और सभी का दिल जीत लिया. इस प्रकार, यह गायक न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि भारत से बाहर भी अपनी पहचान बना रहे हैं. उनकी इस यात्रा ने साबित किया है कि लगन और मेहनत से बड़े से बड़ा सपना भी सच हो सकता है. उनके पिता ने कहा, "बेटे की मेहनत और सफलता पर हमें गर्व है. वह अपने सपनों को जी रहा है और हम उसके साथ हैं."

ये भी पढ़ें- CG Dhan Kharidi : त्योहारों के बाद खलिहान की ओर लौटे किसान, MSP पर धान खरीदी की हुई शुरुआत


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close