विज्ञापन

बेड़ियों में जकड़े दिखे MP के किसान, सरकार से क्या चाहते हैं अन्नदाता ?

Katni Zila MP : किसान नेता डॉ. ए. के. खान ने कहा कि सरकार ने किसानों को "कानूनी बेड़ियों" में जकड़ दिया है. उन्होंने कहा कि किसान अपनी बात लोकतांत्रिक तरीके से रख रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि उनकी मांगे मानी जाएंगी.

बेड़ियों में जकड़े दिखे MP के किसान, सरकार से क्या चाहते हैं अन्नदाता ?
बेड़ियों में जकड़े दिखे MP के किसान, सरकार से क्या चाहते हैं अन्नदाता ?

MP Kisan : मध्य प्रदेश में किसानों से जुड़े कई मुद्दे सामने आ रहे हैं... जिसके जरिए अन्नदाताओं की समस्याएं उजागर हो रही है. इसी कड़ी में कटनी में संविधान दिवस पर किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया. उन्होंने 12 मांगों को लेकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया. किसानों का कहना है कि उनकी हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है और सरकार उनकी मदद नहीं कर रही है. इसी में से एक महिला किसान मुन्नीबाई ने बताया कि खेती में उनकी लागत भी पूरी नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को उनकी फसल को अच्छी कीमत पर खरीदना चाहिए. किसान नेता डॉ. ए. के. खान ने कहा कि सरकार ने किसानों को "कानूनी बेड़ियों" में जकड़ दिया है. उन्होंने कहा कि किसान अपनी बात लोकतांत्रिक तरीके से रख रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि उनकी मांगे मानी जाएंगी.

किसानों की बड़ी मांगे क्या है ?

  • किसानों ने मांग की है कि उनकी फसल की कीमत उनकी लागत से दोगुनी हो.
  • खेती के लिए जो मशीनें और उपकरण खरीदे जाते हैं उन पर GST हटाने की मांग की गई है.
  • किसानों ने कहा कि उनका बैंक कर्ज माफ किया जाए.
  • किसानों ने मांग की है कि उन्हें फसल के दाम की कानूनी गारंटी दी जाए.

Latest and Breaking News on NDTV

ये भी पढ़ें : 

** साड़ी पहनने से होता है कैंसर ! तो क्या न पहनें ? जानिए बचने का तरीका

क्या है अन्नदाताओं का कहना ?

किसानों का कहना है कि महंगाई बढ़ने से खेती करना मुश्किल हो गया है. कर्ज और कम कीमतों की वजह से वे घाटे में जा रहे हैं. अगर सरकार ने उनकी समस्याओं का हल नहीं निकाला तो उनकी हालत और खराब हो सकती है. किसानों ने सरकार से अपील की है कि उनकी 12 मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि अगर उनकी समस्याओं का हल नहीं निकला तो वे और आगे बड़ा प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ें : 

** Fertilizer Crisis: किसान परेशान, नहीं मिल रहा समाधान! जानिए क्यों है DAP का संकट?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close