Madhya Pradesh Assembly Election 2023 : बीजेपी (BJP) की शिकायत के बाद चुनाव आयोग (Election Commission) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसपी रेल हितेश चौधरी को पीएचक्यू की विशेष चुनाव शाखा के चुनाव सेल से हटा दिया है. इनके खिलाफ बीजेपी के नेता अशोक विश्वकर्मा (Ashok Vishwakarma) ने शिकायत की थी.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चुनावों की तारीख घोषित हो चुकी है. यहां 17 नवंबर को एक चरण में ही 230 सीटों पर मतदान होना है. इसके नतीजे ( MP Election Result) 3 दिसंबर को घोषित होंगे. चुनावों में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इसलिए सभी राजनीतिक पार्टियां (Political Party) अपना पूरा जोर लगा रही है. बीजेपी जहां अपनी सरकार बरकरार रखना चाहती है. वहीं, कांग्रेस मध्य प्रदेश में खोई हुई सत्ता को फिर से हासिल करने के लिए जीन जान से जुटी हुई है.
ये भी पढें: MP Election 2023: बीजेपी कोर कमेटी में हुआ मंथन, क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव?
भाजपा लीगल सेल (BJP Legal Cell) के प्रदेश सह संंयोजक अशोक विश्वकर्मा ने चुनाव आयोग से हितेश चौधरी (Hitesh chaudhary) की शिकायत की, अपनी शिकायत में उन्होंने एसपी हितेश चौधरी को कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी का रिश्तेदार बताया और कहा कि वो पीएचक्यू की विशेष शाखा की चुनाव सेल में रहते हुए चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. कुणाल चौधरी कालापीपल विधानसभा सीट से विधायक है. इस शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए उनको चुनाव सेल से हटा दिया है.