
Madhya Pradesh Assembly Election: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विधानसभा चुनावों (Assembly Election) में अब ज्यादा समय नहीं बचा है.राजनीतिक दल के नेता जनता को लुभाने में जुटे हैं. वहीं, पूरे प्रदेश में पुलिस-प्रशासन सख्ती से आचार संहिता का पालन करवाने में जुटा हुआ है.
इसी कड़ी में ग्वालियर (Gwalior) का पुलिस-प्रशासन भी सख्ती के साथ जिले की सीमा पर निगरानी कर रहा है. ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) को इसी बीच एक बड़ी कामयाबी मिली है. ग्वालियर देहात पुलिस ने भितरवार इलाके में एक शराब फैक्ट्री पकड़ी है.
कुएं के अंदर मिली शराब
इस शराब की फैक्ट्री से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त की है. साथ में शराब बनाने में लगे एक आरोपी को भी पकड़ लिया है. पकड़ी गई शराब की कीमत लाखों रुपए में आंकी गई है. शराब बनाने वाले इतने शातिर थे कि उन्होंने शराब का जखीरा और शराब बनाने के उपयोग में आने वाले कड़ाहे को एक कुएं में छिपाकर रख रखा था.
ये भी पढ़ें: सीहोर जिला न्यायालय का बड़ा फैसला, चिटफंड कंपनी साईं प्रसाद के डायरेक्टर को 170 साल की सजा
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
एडिशनल एसपी देहात निरंजन शर्मा ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता को देखते हुए पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब, जुआ, सट्टा और अवैध गतिविधि में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस को सूचना मिली थी कि भितरवार इलाके के करहिया थाना क्षेत्र में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने छापा मार कार्रवाई करते हुए मौके से तकरीबन 200 लीटर अवैध शराब जब्त की है. इसकी कीमत 8 लाख रुपए के करीब बताई जा रही है. इस संबंध में पुलिस ने एक आरोपी इंद्र सिंह को भी पकड़ा है. उस के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि अवैध शराब के इस गोरख धंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.