विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2023

MP Election 2023: BJP ने मध्य प्रदेश में बदला प्लान, नई सूची में सांसद, मंत्री को नहीं मिलेगा टिकट

MP Assembly Elections 2023: पार्टी सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को हुई सीईसी की बैठक में मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों की बची हुई सूची में किसी भी सांसद या मंत्री को मैदान में नहीं उतारने का फैसला किया गया है.

MP Election 2023: BJP ने मध्य प्रदेश में बदला प्लान, नई सूची में सांसद, मंत्री को नहीं मिलेगा टिकट

MP Assembly Elections 2023: पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले, भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक शुक्रवार देर शाम राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी के मुख्यालय पर हुई. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को हुई सीईसी की बैठक में मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों की बची हुई सूची में किसी भी सांसद या मंत्री को मैदान में नहीं उतारने का फैसला किया गया है.

सूत्रों के मुताबिक, समिति ने कुल 94 सीटों में से 92 सीटों के लिए भी नाम फाइनल कर लिए हैं. सूत्रों ने आगे बताया कि इस बार दो मंत्रियों का टिकट कट गया है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Election: पहले चरण में 294 उम्मीदवार आजमाएंगे किस्मत, राजनांदगांव से रमन सिंह ने भरा पर्चा

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीईसी के अन्य सदस्य मौजूद रहे. बैठक में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए. राजस्थान और मध्य प्रदेश के लिए शेष उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी मुख्यालय में बैठक बुलाई गई थी.

ये भी पढ़ें- MP Election News : देवतालाब में ताल ठोंक रहे हैं 'चाचा-भतीजे', BJP ने गिरीश तो कांग्रेस ने पद्मेश गौतम पर जताया भरोसा 

चुनाव आयोग ने घोषणा की कि छत्तीसगढ़ की 20 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा, और छत्तीसगढ़ की शेष 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा. मिजोरम में 7 नवंबर, छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 25 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होंगे.

पांच राज्यों में से छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा. मतदान की तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. पांच राज्यों के चुनाव महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये अगले साल अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले हो रहे हैं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
MP News: एमपीईबी के जूनियर इंजीनियर ले रहा था एक लाख की रिश्वत, भ्रष्टों को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा
MP Election 2023: BJP ने मध्य प्रदेश में बदला प्लान, नई सूची में सांसद, मंत्री को नहीं मिलेगा टिकट
Indian Railways New Advance ticket booking rules know the notification of railways
Next Article
Advance Ticket Booking: समय सीमा को किया गया 6 महीने से 2 महीने, तो लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
Close