विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2023

MP Election 2023: भाजपा के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री लड़ सकते हैं निर्दलीय चुनाव, बढ़ सकती हैं भाजपा की मुश्किलें

MP Assembly Election: राजेश अग्रवाल वर्तमान में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त लोकप्रिय नेता हैं. राजेश अग्रवाल पूर्व में भी पार्टी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं, जिसका खामियाजा पार्टी को उठाना पड़ा था.

MP Election 2023: भाजपा के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री लड़ सकते हैं निर्दलीय चुनाव, बढ़ सकती हैं भाजपा की मुश्किलें
राज्य मंत्री ने दिए निर्दलीय चुनाव लड़ने के संकेत

Madhya Pradesh Assembly Election: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विधानसभा के चुनाव (Assembly Election) से पहले पार्टियों को अपने ही पार्टी के नेताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश के धार जिले (Dhar District) में भाजपा (BJP) को धार, मनावर, बदनावर सीटों पर अपने ही नेताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

राजेश अग्रवाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस 

इससे पहले मनावर में पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने टिकट नहीं मिलने पर अपना विरोध मीडिया के माध्यम से पार्टी के समक्ष दर्ज कराया था. इसके बाद धार में नीना वर्मा को चौथी बार दिए गए टिकट को लेकर पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव यादव ने खुलकर विरोध किया और अब बदनावर में भी टिकट को लेकर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal)  ने भी विरोध का बिगुल बजा दिया है और निर्दलीय चुनाव लड़ने की मीडिया के सामने घोषणा कर दी है. वर्तमान में बदनावर विधानसभा से राजवर्धन सिंह दत्तीगांव विधायक हैं. वो कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए और यहां से विधायक बने. तब से ही इस क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं में अन्दर ही अन्दर उनके प्रति आक्रोश फैलता चला गया, जो राजेश अग्रवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी सामने आया. 

ये भी पढ़ें:MP Election 2023: जबलपुर में गरजीं रागिनी नायक, भाजपा पर लगाया दलितों और पिछड़ों से अन्याय करने का आरोप

लड़ सकते हैं निर्दलीय चुनाव

दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राजेश अग्रवाल वर्तमान में लोकप्रिय नेता हैं. राजेश अग्रवाल पूर्व में भी पार्टी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं, जिसका खामियाजा पार्टी को उठाना पड़ा था. राजेश अग्रवाल का आरोप है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें जो आश्वासन दिया था. उस पर वो खरे नहीं उतरे हैं. उसी का परिणाम है कि उनके समर्थकों में भारी आक्रोश है. अग्रवाल के समर्थक एक बार फिर उन्हें बदनावर से निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. अब देखना होगा कि क्या राजेश अग्रवाल एक बार फिर बदनावर से अपनी ही पार्टी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरेंगे?


ये भी पढ़ें: MP Assembly Election: कांग्रेस के 46 तो बीजेपी के 28 सीटों पर है 'बगावत' ! नतीजों पर दिखेगा असर?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
MP News: एमपीईबी के जूनियर इंजीनियर ले रहा था एक लाख की रिश्वत, भ्रष्टों को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा
MP Election 2023: भाजपा के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री लड़ सकते हैं निर्दलीय चुनाव, बढ़ सकती हैं भाजपा की मुश्किलें
Indian Railways New Advance ticket booking rules know the notification of railways
Next Article
Advance Ticket Booking: समय सीमा को किया गया 6 महीने से 2 महीने, तो लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
Close